इंडसइंड बैंक से गबन के मामले में पूलिस ने आरोपी को किया गिरफतार

आरोपी 2 लाख का गबन कर एक माह से चल रहा था फरार
फुलेरा (राजकुमार देवाल) स्थानीय थाना पुलिस ने इनसइंड बैंक से दो लाख रुपए का गबन करने के मामले में 01 माह से फरार चल रहे मुलजिम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए जिला ग्रामिण पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बताया कि परिवादी ने इंडसइंड बैंक के ब्रांच मैनेजर विकास कुमार ने 21 नवंबर 2024 को थाने में उपस्थित होकर बैंक कर्मचारी कृष्ण कुमार के विरुद्ध गबन की शिकायत दर्ज करवाई। जो कि कृष्ण कुमार फील्ड में रिकवरी का कार्य करता था। जिसने ग्राहकों से दो लाख रुपए रिकवर कर बैंक में जमा नहीं करवाए ओर गबन कर कही फरार हो गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए तथा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पुनिया व उप पुलिस अधीक्षक अनुपम मिश्रा के सुपरविजन में थाना अधिकारी बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई । गठित टीम में कांस्टेबल रतनलाल, मांगीलाल, सुरजीत व रविकमार ने अनुसंधान शुरू कर आसूचना संकलित कर तकनीकी सहायता से फरार चल रहे मुल्जिम कृष्ण कुमार को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। तथा प्रकरण में माल बरादमगी के प्रयास जारी है ।