जिले में सुशासन सप्ताह: 'प्रशासन गांव की ओर 2024 अभियानÓ का 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक होगा आयोजन

जिले में सुशासन सप्ताह: 'प्रशासन गांव की ओर 2024 अभियानÓ का 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक होगा आयोजन


अलवर। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम मुकेश कायथवाल ने बताया कि जिले में प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग भारत सरकार व जन अभियोग निराकरण विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार सुशासन सप्ताह- 'प्रशासन गांव की ओर -2024 अभियान' के अंतर्गत 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक पंचायत समितिवार जन शिकायतों के निस्तारण एवं राजकीय विभागों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की तत्काल प्रदायगी सुनिश्चित करने हेतु शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शिविर में सीपीजीआरएएमएस पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण, संपर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2011 के तहत प्राप्त आवेदनों का भी निस्तारण किया जाएगा।
इन स्थानों पर होगा शिविरों का आयोजन: उन्होंने बताया कि 19 दिस बर को पंचायत समिति मुख्यालय रैणी व पंचायत समिति मुख्यालय थानागाजी, 20 दिस बर को पंचायत समिति मुख्यालय मालाखेडा व पंचायत समिति मुख्यालय लक्ष्मणगढ, 23 दिस बर को पंचायत समिति मुख्यालय कठूमर व पंचायत समिति मुख्यालय रामगढ, 24 दिस बर को पंचायत समिति मुख्यालय गोविन्दगढ, पंचायत समिति मुख्यालय राजगढ एवं पंचायत समिति मुख्यालय उमरैण में शिविर आयोजित होंगे।