जन आक्रोश यात्रा में अपनी ही पार्टी के नेताओं पर सवाल उठाते नेता..
सुजानगढ़ (नि.सं.)। भाजपा की जन आक्रोश यात्रा सुजानगढ़ पहुंची। जिसके तहत भोजलाई चौराहे से लेकर भाजपा नेताओं ने पैदल मार्च निकाला। इस दौरान पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बीएल भाटी, भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र नायक, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन चितलांगिया, गणेश मंडावरिया सहित अनेक भाजपा नेतागण पैदल चल रहे थे। सभी लोग राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए स्टेशन रोड़ से पैदल मार्च करते हुए गांधी चौक पहुंचे। जहां पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए वक्त खेमाराम मेघवाल, बीएल भाटी, धर्मवीर पुजारी, रवि आर्य, बजरंग लाल गुर्जर, विजय चौहान, धनराज नाई, नोरतन पुरोहित, नरेंद्र भाटी, गोपाल बिजारणिया, डॉ. शर्मिला सोनी, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, भगवान स्वरूप गुरड़ा सहित अनेक वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था, बिजली कटौती, अपराध सहित अनेक मुद्दों को लेकर निशाना साधा। सभा के दौरान सुजानगढ़ की टूटी हुई सड़कों का मुद्दा छाया रहा। इस संचालन कर रहे गणेश मंडावरिया ने शराब की अवैध बिक्री को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को आड़े हाथ लिया। बैठक के दौरान खुशीराम चंादरा, वैद्य भंवरलाल शर्मा, प्रकाश सोनी, रिछपाल बिजारणिया, पार्षद हरीओम खोड़, गंगाधर लाखन, प्रहलाद जाखड़, विष्णुदत त्रिवेदी, गौरव इंदोरिया, दिलीप भाटी, हंसराज भोजलाई, सौभाग कंवर, भंवरलाल गिलाण, मनोज भाणेज, मनीष दाधीच, पार्षद ममता ओझा सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान कई भाजपा पार्षद व कई भाजपा नेता गांधी चौक में मीटिंग से बाहर खड़े रहे। दूसरी ओर अनेक मोर्चों के पदाधिकारी भी गांधी चौक में आयोजित सभा में नदारद रहे।
राठौड़ का विडियो वायरल -
वहीं एक दिन पहले ही चूरू जिले में सालासर कस्बे से उप नेता विधानसभा प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने जन आक्रोश यात्रा का शुभारंभ किया था। जिसमें भाषण देने के दौरान का एक विडियो वायरल हो गया है, जिसमें राजेंद्र राठौड़ कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘‘पूरे चूरू जिले में सबसे भ्रष्टाचार सुजानगढ़ में है। राठौड़ ने आगे कहा कि सुजानगढ़ का पुलिस तंत्र नकारा है, नकारा चिकित्सा तंत्र सुजानगढ़ का, सबसे ज्यादा कमीशनखोरी हो रही है पंचायत समिति में’’ आगे राठौड़ ने अपनी बात को संभालकर कवर करते हुए कहा कि हमारे दोनों प्रधान अपनी बात को मजबूती के साथ रखने की कोशिश कर रहे हैं। राठौड़ ने कहा कि हमारी सरकार आयेगी, तो भ्रष्टाचारियों की नाक से भ्रष्टाचार का पैसा निकलवायेंगे।’’
हालांकि राठौड़ ने पंचायत समिति में कमीशनखोरी की बात तो कह दी, लेकिन सुजानगढ़ पंचायत समिति में भाजपा की प्रधान मनभरी देवी सतासीन हैं। जिस पर राठौड़ के भाषण का विडियो वायरल होते ही सवाल उठने लगे कि क्या भाजपा नेता ही भाजपा नेताओं को आपस में निशाना बना रहे हैं। राठौड़ के इस बयान पर पिछली बार एमएलए की टिकट मांग चुके भगवान स्वरूप गुरड़ा ने कहा कि सही बात है किसी गरीब की कोई सुनवाई नहीं हो रही है, चोरियां हो रही हैं, मुकदमे तक नहीं होते। उन्होंने राठौड़ के बयान से सहमति जाहिर करते हुए कहा कि सुजानगढ़ व बीदासर दोनों जगह पंचायत समितियों में कमीशनखोरी है। आगे गुरड़ा ने कहा कि ये दोनों लोग विधानसभा की टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं, इसलिए खर्चे वर्चे के लिए करते होंगे।
सोचने वाली बात ये है कि जिस जन आक्रोश यात्रा के जरिये कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए भाजपा नेता सड़कों पर निकले हैं, उसमें अगर भाजपा के नेता अपनी ही पार्टी के नेताओं पर आरोप प्रत्यारोप लगायेंगे, तो फिर इन नेताओं की गंभीर राजनीतिक सुचिता सवालों के घेरे में आना लाजमी है।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंची यात्रा -
भारतीय जनता पार्टी की जन आक्रोश यात्रा सुजानगढ विधानसभा क्षेत्र के गाँवों गेङाप, ऊटालङ, ज्याक, सङू, कल्याणसर, जोगलसर, लालगढ, बाढसर, कातर, तेहनदेसर, रेङा में रही। ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष अजा मोर्चा राजस्थान बीएल भाटी, संयोजक महावीरसिंह पार्वतीसर, सह-संयोजक बुद्धिप्रकाश सोनी, देवीसिंह भाटी, प्रभुसिंह, बजरंग सिंह, श्रीभगवान पारीक सहित अनेक लोगों ने ग्रामीणों को सम्बोधित किया