मुख्य भवन को डिस्मेंटल घोषित किया किया जाकर नया भवन बनेगा - प्रधान
बहरोड़। पंचायत समिति बहरोड की प्रधान सरोज बस्तीराम यादव ने बताया कि पंचायत समिति बहरोड़ का मुख्य भवन जीर्ण अवस्था में था जो बरसात में पूरा टपकता था जिससे पूरे भवन में पानी भरने के कारण अधिकारी और कर्मचारीयों के बैठने लायक नहीं था तथा खतरे का घर बना हुआ था जिसको डिस्मेंटल घोषित किए जाने का प्रस्ताव पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में लिया गया था। जिस पर जिला स्तरीय कमेटी द्वारा पंचायत समिति बहरोड के मुख्य भवन को डिस्मेंटल घोषित किए जाने की सिफारिश जिला कलेक्टर कोटपूतली बहरोड को भेजी गई थी जिस पर कल्पना अग्रवाल जिला कलेक्टर कोटपूतली- बहरोड ने दिनांक 12 दिसंबर 2024 को पंचायत समिति बहरोड के मुख्य भवन के परिसर को ध्वस्त किए जाने अर्थात डिस्मेंटल किए जाने के आदेश पारित किए हैं। प्रधान सरोज यादव की अध्यक्षता में पंचायत समिति बहरोड की प्रशासन एवं स्थापना समिति में जिला कलेक्टर के डिस्मेंटल आदेश की पालना में नए भवन के परिसर हेतु राशि आवंटित किए जाने के लिए मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर एवं विधायक डॉ जसवंत सिंह यादव को पत्र लिखे जाने का निर्णय किया गया है प्रशासन एवं स्थापना समिति की बैठक मे प्रोबेशन कॉल पूरा कर चुके पंचायत राज के सात कर्मचारियों कमश: धर्मपाल, नेहा कुमारी, मनीष डांगी, ईश्वर शर्मा, सुमन जाट, सुधा यादव, सुमन कुमारी को स्थाई किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया तथा पंचायत समिति की पुरानी जीप जो कई सालों से गेराज में खड़ी हुई है को नीलाम किए जाने तथा वर्तमान में चल रही गाड़ी बोलेरो RJ 32 UA 2905 जो सन 2011 में पंचायत राज द्वारा क्रय की गई थी जो भी खराब अवस्था में है जिसके स्थान पर नई जीप क्रय किए जाने का प्रस्ताव लिया गया है इत्यादि अन्य विकास कार्यों एवं पंचायत राज संबंधित कार्यों के प्रस्ताव पारित किए गए अंत में प्रधान सरोज यादव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।