फुलेरा पूलिस की कार्यवाही

फुलेरा पूलिस की कार्यवाही


धोखाधड़ी कर शादी का फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले को युवक किया गिरफ्तार
फुलेरा( राजकुमार देवाल) स्थानीय थाना पुलिस ने धोखाधड़ी कर शादी का फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है । जयपुर ग्रामिण पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बताया कि 11 अप्रेल 2024 को परिवादिया ने प्रकरण दर्ज करवाया की आरोपी रमेश ने मेरे से धोखाधड़ी व विश्वासघात कर मेरे मोबाईल से मेरे आधार कार्ड, मार्कशीट व अन्य दस्तावेज मंगवाकर शादी का फर्जी प्रमाण पत्र बनवा लिया। जिस पर थाने पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रकरण में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण रजनीश पूनिया के सुपरविजन मे वृत्ताधिकारी वृत्त सांभरलेक अनुपम मिश्रा के निर्देशन में थानाधिकारी बाबुलाल मीणा  के नेतृत्व में टीम गठित की गई । गठित टीम मे एएसआई कमलवीर,कांस्टेबल रतनलाल, समुंदर सिंह,सुभाष,ललित कुमार ने आसूचना संकलन कर फरार आरोपी रमेश भाकर पुत्र दुर्गा राम आयु 24 साल निवासी बरवाला थाना मकराना जिला डीडवाना-कुचामन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।