सबको बीमा अभियान' का शुभारंभ: 'बीमित अलवर, सुरक्षित अलवर' थीम पर रैली आयोजित

सबको बीमा अभियान' का शुभारंभ: 'बीमित अलवर, सुरक्षित अलवर' थीम पर रैली आयोजित

 '

अलवर।अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी दिवस के अवसर पर 'सबको बीमा अभियान' के तहत अलवर जिले में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कायथवाल ने शहीद स्मारक से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और 'बीमित अलवर, सुरक्षित अलवर' थीम के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर दो प्रेरक गानों का भी विमोचन किया गया, जिनका संदेश हर नागरिक को बीमित करना है। 

रैली में बड़ी भागीदारी  
रैली शहीद स्मारक से शुरू होकर पुलिस कंट्रोल रूम और होप सर्कस होते हुए वापस शहीद स्मारक पर संपन्न हुई। इसमें स्कूली विद्यार्थियों, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों, और आमजन ने बड़ी संख्या में भाग लेकर 'सबको बीमा' का संदेश दिया। 

जन-जन तक पहुंचेगा बीमा का संदेश 
एडीएम मुकेश कायथवाल ने कहा कि यह अभियान हर नागरिक को बीमा योजनाओं से जोड़ने और अलवर को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने परिवार, मित्र और सहकर्मियों को बीमित करने में मदद करें। 

ग्राम स्तर तक अभियान का विस्तार  
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. संजीव कुमार दास ने बताया कि 575 एनजीओ के सहयोग से इस अभियान को ग्राम पंचायत स्तर तक पहुंचाया गया है। झाड़डा ग्राम को 1 जनवरी 2025 तक और 100 गांवों को 26 जनवरी 2025 तक पूर्ण रूप से बीमित घोषित करने का लक्ष्य है। 

सामाजिक संगठनों की भागीदारी  
कार्यक्रम में स्काउट गाइड, इंश्योरेंस कंपनियों के प्रतिनिधि, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष, और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। यह अभियान न केवल सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेगा, बल्कि अलवर को एक सुरक्षित और जागरूक समाज के रूप में स्थापित करने में सहायक होगा।