14वा सामूहिक विवाह सम्मेलन का हुआ आयोजन।

14वा सामूहिक विवाह सम्मेलन का हुआ आयोजन।

जयपुर टाइम्स।

जयपुर.देवउठनी एकादशी पर जयसिंहपुरा खोर स्थित तेजाजी मंदिर प्रांगण  में माली (सैनी) समाज विकास सेवा समिति की ओर से 14वां सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। विवाह सम्मेलन में 24 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। विधायक बालमुकुंद आचार्य ने विवाह सम्मेलन में पहुंचकर वर वधू को आशीर्वाद दिया। जयसिंहपुरा खोर के सुपर बाजार से बारात सजकर ढोल बाजों के साथ तेजाजी महाराज मंदिर प्रांगण में  पहुंची। माली सैनी समाज विकास समिति की ओर से बारात का स्वागत किया गया। सम्मेलन में हजारो की संख्या में समाज के लोगो सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की। सम्मेलन में आए सभी लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। माली सैनी समाज विकास समिति के  विवाह सम्मेलन में वर वधू को जरूरी सामान सहित उपहार भी भेंट किए गए हैं। इस तरह के सामूहिक विवाह सम्मेलनों से समाज की कुप्रथा दहेज प्रथा जैसे कई फिजूल खर्चों पर लगाम लगती है। बर बधू को आशीर्वाद देने के लिए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आर आर तिवारी, पूर्व मंत्री ब्रिज किशोर शर्मा, भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर समाज के लोग व भामाशाह आशीर्वाद देने पहुंचे।