प्रन्यास मंदिर श्री महादेव जी की बड़ी पहल

प्रन्यास मंदिर श्री महादेव जी की बड़ी पहल


- बुजुर्ग भक्तों का किया सम्मान
अलवर। प्रन्यास मंदिर श्री महादेव जी द्वारा रविवार को बुजुर्ग भक्तों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बुजुर्ग भक्तों का शॉल उड़ाकर एवं स्मृति स्वरूप भगवान का चित्र भेंट किया गया। किसी आयोजन के दौरान प्रन्यास मंदिर श्री महादेव जी द्वारा महाशिवरात्रि 2023 को लेकर आयोजन समिति का होगा गठन करने की घोषणा की गई।
मंदिर महंत जितेंद्र खेड़ापति ने बताया कि प्रन्यास मंदिर द्वारा ऐसे बुजुर्ग भक्त जो की कई पीढ़ियों से भगवान की दर्शन पूजा के लिए आ रहे हैं जो कि वर्तमान में अपनी उम्र व परिस्थितियों के कारण मंदिर तक नहीं आ पाते हैं किंतु उनकी आस्था त्रिपोलिया महादेव से निरंतर जुड़ी हुई है। ऐसे बुजुर्ग भक्तों का आज संतों के आशीर्वाद के साथ भक्तों का सम्मान किया गया, जोकि पूरे वर्ष निरंतर जारी रहेगा। आगामी महाशिवरात्रि 2023 को लेकर आयोजन समिति का गठन कर आगामी बैठक की जाएगी और महाशिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। 
मंदिर महंत ने आमजन व भक्तजनों से अपील की मंदिर प्रन्यास द्वारा की गई व्यवस्थाओं में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए आने वाली महाशिवरात्रि पर्व में अधिक से अधिक संख्या में जोड़ते हुए आयोजन को सफल बनाते हुए भगवान भोलेनाथ की कृपा व आशीर्वाद प्राप्त करें।
उन्होंने बताया कि हमारे हिंदू सनातन धर्म से जुड़े हुए भागवताचार्य व ब्राह्मणों का भी मंदिर द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। जिसमें मुख्य रुप से शिब्बूराम शास्त्री, आचार्य दीपक अवस्थी, कमल शर्मा, हनुमान प्रसाद, विजय कांत शर्मा, महेन्द्र शर्मा तथा बुजुर्ग भक्तों में शांति देवी ,कन्हैया लाल , गोमती देवी, पूरण चंद, गिरीश बटवाड़ा, भक्तों के सम्मान में जसनाथ वीडियो, नरेश कुकरेजा, ललित सैनी, जयशिव गुप्ता, राजेश, अंजनी, महादेव, भावना, विनोद, महिला मंडल का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगतगुरु बाबा बालक दास जी महाराज के द्वारा की गई। इसके बाद सामूहिक भोजन प्रसादी का कार्यक्रम हुआ। मंच संचालन रजनीश जैमन ने किया