महंगाई राहत शिविर में लाभार्थियों को किए कार्ड वितरित
बहरोड़। महंगाई राहत शिविर ग्राम शेरपुर तहसील बहरोड़ में आयोजित हुआ। ग्राम पंचायत शेरपुर के ग्राम शेरपुर शिमला श्यामपुर गोकलपुर के ग्रामवासी महिला और पुरुष बड़ी संख्या में पंजीयन करवाने के लिए पधारे।
इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि बस्तीराम यादव एडवोकेट प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग ने महंगाई राहत शिविर का शुभारंभ किया तथा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का महंगाई राहत शिविर आयोजित करने पर हार्दिक आभार सहित धन्यवाद किया
महंगाई राहत शिविर में पंजीयन के माध्यम से मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना पशु बीमा योजना वृद्धावस्था पेंशन योजना दुर्घटना बीमा योजना नरेगा कर्मियों को रोजगार
,2000 कृषि विद्युत यूनिट प्रतिमाह माफ करने की योजना, घरेलू बिजली में100 युनिट प्रतिमाह फ्री, उज्जवला योजना के तहत ₹500 में सिलेंडर योजना निशुल्क फूड पैकेट योजना महिलाओं को रोडवेज बसों में 50% छूट योजना इत्यादि जन कल्याणकारी योजनाओं का पंजीयन करवा कर बस्तीराम यादव एडवोकेट प्रधान बहरोड द्वारा लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए गए।
इस अवसर पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामानंद यादव पूर्व सरपंच कैलाश चंद यादव दयाराम सूबेदार युवा नेता कुलदीप यादव मुसद्दी नंबरदार ओमवीर यादव रोहतास गुर्जर सिकंदर यादव बाबूलाल यादव रतिराम गोकलपुर भूप सिंह शिमला शादी राम शिमला सुरेश श्यामपुर धीरज कुमार ग्राम विकास अधिकारी कमल यादव ग्राम विकास अधिकारी सुभाष भवालिया देवेंद्र यादव अतिरिक्त विकास अधिकारी एवं एवं राजस्व विभाग कृषि विभाग सहकारी विभाग पशुपालन विभाग चिकित्सा विभाग के अधिकारी गण कर्मचारी गण उपस्थित थे।