हम्मीर ब्रिज की चौड़ाई करण होने से आमजन को मिलेगी राहत


सवाई माधोपुर। मुख्यालय के हम्मीर ब्रिज पर आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है ऐसे में कई बार समाचार के माध्यम से चौड़ाई करण का मुद्दा बना हुआ था वहीं आमजन की भी इसकी चौड़ाई को लेकर मांग थी इसी कार्य को लेकर ब्रिज की चौड़ाई करण का कार्य चालू किया गया है प्रोजेक्ट इंचार्ज रूद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिया पर हर दिन जाम की समस्या बनी रहती है जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही पुलिया की चौड़ाई करण का कार्य होने से जाम जैसी समस्या से आमजन को छुटकारा मिल सकेगा प्रोजेक्ट इंचार्ज ने बताया कि पुलिया की चौड़ाई करण का कार्य 18 महीने में पूरा हो जाएगा जिससे लोगों को आवागमन मैं सुविधा मिल सकेगी उन्होंने बताया कि यह ब्रिज जयपुर कोटा ग्वालियर आदि मार्गो को जोड़ती हुई पुलिया है ऐसे में इस पुलिया का चौड़ा होना जरूरी था चौड़ाई करण के बाद लोगों को जाम से निजात मिलेगी और आवागमन भी बाधित नहीं होगा