कांग्रेस सरकार दुबारा बन रही हैं : कृष्णा पुनिया

कांग्रेस सरकार दुबारा बन रही हैं : कृष्णा पुनिया

सादुलपुर 28 जुलाई 2023
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष एवं सादुलपुर विधायक कृष्णा पुनिया ने गाँव भैंसली में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। जिसने गाँव भैंसली में महात्मा गांधी अग्रेजी मीडियम विद्यालय, भैंसली से भरिण्ड सड़क का लोकार्पण, 2 बोरिंग का उद्घाटन, राउमावि भैंसली में विज्ञान संकाय, विधायक कोटे से स्कूल में 10 लाख रुपये का टीन शैड का उद्घाटन किया। इसके अलावा कृषि ख़रीद केन्द्र एवं घर घर पेयजल योजना के तहत हर घर तक पानी पहुँचाया।

सादुलपुर विधायक कृष्णा पुनिया ने गाँव भैंसली में विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में कहा कि गत साढ़े चार साल में क्षेत्र में हुए विकास कार्यों जनता काफ़ी उत्साहित हैं और कांग्रेस सरकार दुबारा बन रही हैं। चाँदगोठी में कृषि महाविद्यालय की भूमि को कोर्ट कचहरी में लेकर जाने का कार्य किया हैं अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की भूमि के मामले को कोर्ट ले जाया गया। जो स्टेडियम आज से 2 साल पहले  बन जाना चाहिए था उसमें देरी करवाने का कार्य पूर्व विधायक और सांसद के परिवार ने किया हैं आज मैं सांसद राहुल कस्वा को कहना चाहती हूँ कि पंचायत भवन के ठीक सामने नज़र घुमाकर देखना लड़कियों और लड़कों के लिए राजकीय कॉलेज बनकर तैयार हैं और स्टेडियम भी बनकर तैयार हो गया हैं। स्विटर्जलैंड से सामान लाकर स्टेडियम तैयार किया गया हैं जो ब्लॉक स्तर पर पूरे राजस्थान में पहला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम हैं। साथ ही आज तक जिस तरह मैं यहाँ भैंसली में विकास कार्यों के उद्घाटन समारोह में खड़ी होकर क्षेत्र के करोड़ों रुपये के विकास कार्यों के बारे में बता रही हूँ ऐसा कोई एक विकास कार्य बता कर दिखाये। जनता अब समझदार हो गई हैं क्योंकि हमने विकास कार्यों की कोई कमी नहीं छोडी हैं जिसने शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पानी सहित सभी विकासशील कार्य विधानसभा की जनता को उपलब्ध करवाये। विधायक कृष्णा पूनिया ने अपने संबोधन में 4 साल में जो विकास कार्य करवाए उनके बारे में विस्तार से बताया।

इस दौरान विधायक कृष्णा पुनिया ने कहा कि आने वाली 30 जुलाई 2023 को वार रविवार को राजगढ़ में घंटा घर के पास सुबह 10 बजे SC सम्मेलन रखा गया हैं जिसको लेकर क्षेत्र के SC समाज में काफ़ी उत्साह और जोश हैं SC सम्मेलन में SC समाज के दिग्गज नेता एवं केबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल मुख्य व्यक्ता होगे। इस सम्मेलन में एससी समाज के लोग ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में पहुँचने की अपील की।

इस दौरान मुख्य खेल अधिकारी कोच वीरेंद्र पुनिया, रायसिंह सरपंच, सुशीला पुनिया बीडीसी, सुमेर सिंह पुनिया, लीलाराम पुनिया, नरेंद्र (मुन्ना), राजेंद्र सिंह, राजवीर पुनिया, धनपत राम पुनिया, प्रभुराम पुनिया, साधुराम मेघवाल, रोहतास मेघवाल, धर्मपाल धाणक, धर्मपाल शर्मा, महिपाल पुनिया, रतनाराम पुनिया, डॉ सत्यवीर, बलबीर पुनिया, हवासिंह नवाँ, संतोष खिचड़, उमराव पुनिया, सज्जन पुनिया चाँदगोठी, रणसिंह पुनिया, अमरसिंह गुर्जर, दलीप सरपंच, प्रेम पुनिया बिंजावास, ओमप्रकाश पुनिया, मनोज भारद्वाज, रोहतास भाकर पूर्व बीडीसी, केसू पुनिया नुहंद, सत्यवीर सिंह शेखावत, रणधीर पुनिया सहित हज़ारों ग्रामीण उपस्थित थे।