जिला कलक्टर ने किया शहर में निर्माण कार्यों का निरीक्षण
विकास कार्य समयबद्ध रूप से गुणवत्ता के साथ कराने के दिए निर्देश
अलवर। जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने न्यास के तकनीकी अधिकारियों के साथ यूआईटी द्वारा प्रस्तावित किए गए विभिन्न निर्माण कार्यों का सघन निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डॉ. सोनी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्यों का समयबद्ध रूप में पूर्ण करावे। साथ ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में विशेष ध्यान देवे। उन्होंने निर्देश दिये कि बुद्ध विहार डी ब्लॉक के पास सेना की भूमि के पास वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण कर पानी को पास ही स्थित कुएं में रिचार्ज करने तथा खाली पडी भूमि पर ग्रीन एरिया विकसित कराना सुनिश्चित करावे ताकि भूमिगत पानी रिचार्ज होने से जल स्तर बढने पर आसपास की कॉलोनियों के निवासियों को पेयजल की समस्या से निजात मिल सकेगी तथा जल संरक्षण की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम होगा।
उन्होंने जेल परिसर में मेडिकल कॉलेज हेतु प्रस्तावित जीएसएस निर्माण के लिए भूमि का मौका निरीक्षण कर विद्युत विभाग एवं जेल विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय कर जीएसएस का निमार्ण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने के लिए निर्देशित किया। जीएसएस के निर्माण से मेडिकल कॉलेज तथा जेल चौराहे के उत्तर में बसी हुई विभिन्न आवासीय कॉलोनियों में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से हो सकेगी।
उन्होंने अरावली विहार फेज प्रथम एवं द्वितीय की विभिन्न प्रस्तावित सडकों का मौका निरीक्षण कर वैशाली नगर में संशोधित लेआउट प्लान की विभिन्न सडकों के डब्ल्यूबीएम सडक निर्माण कार्य तथा बाईपास से लक्ष्मी नगर होते हुए अलवर शहर को जोडने वाली मुख्य सडक की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कालीमोरी फाटक के पास स्थित विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर से पॉलिटेक्निक कॉलेज की ओर जाने वाली क्षतिग्रस्त सडक निर्माण तथा सडक किनारे ग्रीन बेल्ट विकसित करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर नगर विकास न्यास के सचिव जितेन्द्र सिंह नरूका, भूमि अवाप्ति अधिकारी सोहन सिंह नरूका, मुख्य अभियंता पी. के जैन, अधीक्षण अभियन्ता विनीत नगायच, अधिशासी अभियन्ता कुमार संभव अवस्थी, योगेन्द्र कुमार, ईशाक खान, सहायक अभियंता दिनेश कुमार, प्रभुदयाल, बहादुर सिंह, मनोज कुमार मीणा कनिष्ठ अभियन्ता मनोहर मीणा, दिलीप मीना सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।