हनुमान ढ़ाका के आईएएस बनने पर खुशी
सुजानगढ़ (नि.सं.)। सुजानगढ़ की धरती हमेशां से ही प्रतिभाओं की धरती के रूप में जानी जाती रही है। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 16 अफसर अब भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अफसर बनकर देश की सबसे बड़ी प्रशासनिक सेवा का हिस्सा बने हैं। शहर के भोजलाई बास के रहने वाले हनुमान ढ़ाका भी आईएएस बन गए हैं और वर्तमान समय में ढ़ाका मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत हैं। 1998 में पहली पोस्टिंग की बात की जाये तो सीकर के श्रीमाधोपुर में हुई थी। उसके बाद बारां और वहां से विकास अधिकारी खंडेला में पदासीन रहे। उसके बाद सन् 2000 में एसडीओ परबतसर नागौर में सेवाएं दीं। फिर काफी जगहों पर पोस्टिंग के बाद 2015 में शासन उप सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं ग्रुप 2 राजस्थान का पद संभाला। उसके बाद जोधपुर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त बने। उसके बाद विदेश में प्रशिक्षण भी हुआ और जल संसाधन विभाग, विद्युत प्रसारण नि. लि. कृषि विपणन विभाग में भी सेवाएं दीं। 16 अगस्त 1974 को सुजानगढ़ में जन्मे हनुमान ढ़ाका के आईएएस बनने पर साहित्यकार डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा, सामाजिक कार्यकर्ता नूर मोहम्मद खान पहाड़ियान, नशा मुक्ति मोर्चा के पीथाराम ज्याणी सहित अनेक सभ्रांत नागरिकों ने उनको बधाई दी है।