उषा शर्मा को दी कौन बनेगा करोड़पति की एक्सपर्ट अर्चना की पुस्तक द वीमेन हू रूल इंडिया'
चूरू। चूरू आई मुख्य सचिव उषा शर्मा को रतननगर में देश की नामचीन लेखक, साहित्यकार अर्चना गाड़ोदिया द्वारा रचित पुस्तक 'द वीमेन हू रूल इंडिया' प्रदान की गई।
रतननगर में गोड़ोदिया सेवा ट्रस्ट के व्यवस्थापक राकेश शर्मा ने राज्य की मुख्य सचिव उषा शर्मा व जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग को शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देनेवाली समाजसेवी व साहित्यकार अर्चना गाड़ोदिया की रचित पुस्तक भेंट की।
उल्लेखनीय है कि समाजसेवी बालकृष्ण गाड़ोदिया की पुत्री अर्चना जिन्हें अर्चना गरोडिया (गुप्ता) के नाम से जानते है ने रतननगर के शैक्षिक विकास में अनुकरणीय योगदान दिया है। कौन बनेगा करोड़पति में पैनलिस्ट विशेषज्ञ के रूप में भूमिका निभानेवाली अर्चना गाड़ोदिया ने अनेक कठिन सवालों का जवाब देकर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया है। वे प्रत्येक सीरियल में अपनी सशक्त भूमिका निभाती हैं। इनके द्वारा रचित पुस्तक की चार लाख प्रतियां बिक चुकी है। यह लोकप्रिय पुस्तक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी पढ़ने को मिलती है। ट्रस्ट के संचालक बालकृष्ण गाड़ोदिया ने शिक्षा के क्षेत्र में गत कई वर्षों से रतननगर और आसपास के क्षेत्र में लड़कियों को छात्रवृत्ति और अध्ययन के लिए पुस्तकें उपलब्ध करवा रहे हैं। ट्रस्ट द्वारा लंबे समय से कंप्यूटर सेंटर भी रतननगर में संचालित है। रतननगर तथा चूरू में प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए लाइब्रेरी ट्रस्ट द्वारा संचालित है। जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती है। प्रत्येक प्रतियोगिता परीक्षा की पुस्तकें भी निशुल्क रूप से अध्ययन के लिए दी जा रही है। गाड़ोदिया सेवा ट्रस्ट के व्यवस्थापक शर्मा ने मुख्य सचिव एवं जिला कलक्टर को प्रदान की तथा हेरिटेज सिटी के रूप में उभर रहे रतननगर आने पर आभार व्यक्त किया।