कन्यामण्डल ने दीवार पर पेंटिंग बनाकर जल संरक्षण का दिया संदेश

कन्यामण्डल ने दीवार पर पेंटिंग बनाकर जल संरक्षण का दिया संदेश


 

बीदासर - अर्न्तराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के प्रमुख मंच जी 20 2023 की अध्यक्षता भारत को मिलने पर जी 20 के अन्तर्गत आने वाले सी 20 समिट में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के चयन पर अ.भा.ते.म.म. संगठन ने हर्ष व्यक्त करने के साथ साथ लोगों को उर्वी मुखरित दीवारें प्रकल्प के माध्यम से प्रेरक संदेश देने का राष्ट्रीय स्तर कार्यक्रम चलाया है। इसी कड़ी में तेरापंथ महिला मंडल बीदासर के निर्देशन में तेरापंथ कन्या मंडल, बीदासर की युवतियों द्वारा जल संरक्षण विषय पर  सिंघी मोहल्ले में स्थित एक दीवार पर पेंटिंग बनाकर पानि को बचाने का संदेश दिया।   
बीदासर तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा व नायब तहसीलदार सुभाषचंद्र छीपा ने इन पेंटिग्स का अवलोकन करते हुए जल संरक्षण आज की जरूरत बताया हुए तेरापंथ कन्या मंडल के इस कार्य की सराहना करते हुए साधुवाद दिया। नायब तहसीदार सुभाष चन्द्र छीपा ने पानी को अमूल्य व भविष्य की सुरक्षित निधि बताते हुए पेंटिग की सराहना की। तेरापंथ कन्या मंडल की संयोजिका गरिमा बोथरा ने बताया कि सुबह 10 बजे से लगातार 10 घंटे काम करके कन्या मंडल की संहसयोजिका रिया दूगड़, मेघा बैंगानी, अनिषा बैद, पूजा दूगड़, वंशिका बैंगानी, दिशा सिंघी, खुशबू दूगड , निशा सेखानी, दिव्या दूगड, शीतल सेखानी आदि ने इस पेंटिग को तैयार किया। 
इस अवसर पर आगंतुक अथितियों तहसीलदार, नायब तहसीलदार, तेरापंथ सभा के महेन्द्र सिंघी, लालचन्द गहलोत, तेरापंथ कन्या मण्डल बीदासर की प्रभारी सुशीला सेखानी, विमला सेठिया, खुशबू सिंघी, व कन्या मण्डल संयोजिका गरिमा बोथरा एवं सह संयोजिका रिया दुगड़ का सम्मान महिला मण्डल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा बीदासर के व्यवस्थापक रविन्द्र कुमार सेखानी, भूतपूर्व मंत्री अजीत बैंगानी, अणुव्रत समिति बीदासर के नवदीप बैंगानी, धनराज सेखानी, ओसवाल श्री संघ पंचायत के उप सरपंच देवेन्द्र कुमार सिंघी, तेरापंथ महिला मंडल बीदासर की मंत्री रूचि छाजेड़, सह मंत्री पूजा गिड़िया, सदस्या शोभा चोरड़िया , कंचन चोरड़िया , सम्पत बोथरा, बबीता सेठिया, रूपम बैंगानी आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम के समापन पर तेरापंथ महिलाा मण्डल अध्यक्षा चंदा गिड़िया ने आगंतुक सभी अतिथियों धन्यवाद ज्ञापित किया।