विधायक पं शर्मा ने किया महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

विधायक पं शर्मा ने किया महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

सरदारशहर। तहसील के बन्धनाऊ पंचायत में राज्य सरकार की विशेष पहल पर चल रहे महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग शिविर का  निरीक्षण विधायक पं. अनिल शर्मा ने किया। इस मौके पर उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत कर कैंप एवं योजनाओं के संबंध में फीडबैक लिया और अधिकारियों को सो प्रतिशत ग्रामीण जनों को जोड़ने हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए। ग्रामीणजन जागरुक होकर कैंप में सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं एवं योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि एक ही शिविर में अनेक योजनाओं का लाभ मिलने से लोगों को काफी सुविधा हो रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि महंगाई राहत कैंप में आने वाले ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े एवं जिन-जिन योजनाओं में वे लाभ के पात्र हैं उनमें उन्हें पंजीकृत किया जाना सुनिश्चित करें। प्रशासन गांवों के संग अभियान से जुड़े विभिन्न विभागों के काउंटर पर जाकर प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। शिविर में उपखंड अधिकारी बिजेंद्रसिंह, विकास अधिकारी जगदीशप्रसाद व्यास, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्रसिंह राजवी, कांग्रेस नेता रामलाल सारण, मांगीलाल जोशी सहित अनेक गणमान्य लोग व अधिकारी उपस्थित थे।