नगरपालिका की गुमनाम पड़ी भूमि पर खेल मैदान व पालिका कर्मचारियों के लिए बनेगी आवासीय कॉलोनी

नगरपालिका की गुमनाम पड़ी भूमि पर खेल मैदान व पालिका कर्मचारियों के लिए बनेगी आवासीय कॉलोनी

खैरथल। नगरपालिका गठन के बाद से ही पालिका की गुमनाम पड़ी बेशकीमती भूमि पर अब युवाओं के लिए खेल मैदान व नगरपालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आवासीय कॉलोनी बनेगी। मंगलवार को नगरपालिका प्रशासन की ओर से हनुमान पहाड़ी, कैलाश पर्वत के पास व किशनगढ़ बास रोड स्थित गेलैक्शी ग्रीन सिटी में पालिका के स्वामित्व की भूमि खसरा नंबर 3460,3461व 3108/4489,3108/4490,4109/4491 रकबा करीब 10 बीघा भूमि पर बोर्ड लगाकर अपने कब्जे में ले लिया गया है। पालिका के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि हनुमान पहाड़ी कैलाश पर्वत के पास उक्त भूमि पर नगरपालिका खैरथल द्वारा खेल मैदान हेतु यह भूमि आरक्षित की गई है और किशनगढ़ बास रोड पर गैलैक्सी ग्रीन सिटी में उक्त भूमि पर नगरपालिका खैरथल अधिकारी व कर्मचारी आवासीय कॉलोनी हेतु यह भूमि आरक्षित की गई है। इस मौके पर मौजूद पालिका के अधिकारियों ने कहा कि खैरथल कस्बे में जहां भी नगरपालिका के स्वामित्व की भूमि है उसको पालिका प्रशासन अपने कब्जे में लेकर उस पर चारदीवारी या फिर तारबंदी करवाई जाएगी। इस मौके पर नगरपालिका के सहायक अभियंता अनिल जाटव, कनिष्ठ अभियंता मोतीलाल वर्मा , तरूण चौधरी आदि मौजूद रहे।