मंदिर महंत ने किया सफाई कर्मियों का स्वागत सम्मान

मंदिर महंत ने किया सफाई कर्मियों का स्वागत सम्मान


अलवर। मंदिर श्री महादेव जी महाराज त्रिपोलिया अलवर द्वारा बुधवार को सफाई कर्मियों का स्वागत सम्मान किया गया।
मंदिर महंत जितेंद्र खेड़ापति ने बताया कि सावन मास के चलते आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा में साफ व्यवस्था को देखते हुए सफाई कर्मियों ने अपना विशेष सहयोग कर बेहतर सफाई कार्य किया ओर स्वच्छता के प्रति लोगों को भी जागरूक किया। जिसे ध्यान में रखते हुए मंदिर की ओर से ऐसे सफाई कर्मचारी को जिन्होंंने सावन महीने के चलते अपनी विशेष जिम्मेदारी निभाते हुए आमजन के लिए सेवा करते सफाई की। साथ ही ऐसे सफाई कर्मियों का मंदिर प्रन्यास द्वारा बुधवार को स्वागत सम्मान किया गया। खेड़ापति जितेंद्र ने बताया कि 26 अगस्त से रुद्राक्ष द्वारा महारुद्रअभिषेक कार्यक्रम प्रारंभ होगा तो 1 सितंबर से रुद्राक्ष का वितरण कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा।