महिला स्वयं सहायता समूहों को मेगा ऋण किया वितरण

नीमराणा
पंजाब नैशनल बैंक द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत अलवर एवं बहरोड-कोटपूतली जिले के स्वयं सहायता समूहों के लिए ऋण वितरण समारोह पीएनबी कृषक प्रशिक्षण केन्द्र, नीमराणा में आयोजित किया गया इस समारोह में 200 महिला स्वयं सहायता समूहों को 9.82 करोड़, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत 100 करोड़. इंदिरा महिला शक्ति योजनान्तर्गत 100 करोड़ का ऋण वितरण किया गया। समारोह में विभिन्न महिला स्वयं समूहों के साथ साथ सखी महिला जागृति (एफपीओ) एवं युवा जागृति मिल्क कम्पनी (एफपीओ) द्वारा स्टाल लगाकर अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया गया इसके अतिरिक्त पीएनबी वित्तीय सलाहकार केन्द्र अलवर द्वारा स्टॉल तथा पीएनबी आरसेटी द्वारा उत्पादों का बाजार लगाया गया समारोह में मैडम मंजू राजपाल ने महिलाओं को सशक्त बनाये जाने के उद्देश्य से पीएनबी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के समारोह समाज में परिवर्तन एवं महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बहुत उपयोगी है जिले में स्वयं सहायता समूहों को प्रोन्नत करने में पीएनबी का अग्रणी बैंक होने के नाते बहुत ही सराहनीय योगदान रहा है समारोह में मैडम मंजू राजपाल, सचिव, ग्रामीण विकास, राजिविका, आर के बाजपेयी अंचल प्रमुख पीएनबी जयपुर गिरवर अग्रवाल मंडल प्रमुख पीएनबी अलवर प्रदीप चौधरी जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड अलवर, मैडम रेखा रानी व्यास डीपीएम, एनआरएलएम अलवर वेद प्रकाश उप मंडल प्रमुख पीएनबी अलवर, आर जे मीना अग्रणी जिला प्रबंधक पीएनबी अलवर एवं विभिन्न बैंक शाखा प्रबंधकों सहित 500 से अधिक महिलाओं ने सहभागिता निभाई।