ईवीएम / वीवी पैट की कार्यप्रणाली की जानकारी प्रदान करने हेतु मतदाता जागरूकता रथ किया रवाना 

ईवीएम / वीवी पैट की कार्यप्रणाली की जानकारी प्रदान करने हेतु मतदाता जागरूकता रथ किया रवाना 

अलवर। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक कलक्टर अलवर शहर नवज्योति कंवरिया द्वारा मिनी सचिवालय से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता रथ द्वारा विधानसभा क्षेत्र अलवर शहर के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर आम नागरिकों को ईवीएम / वीवी पैट की कार्यप्रणाली की जानकारी प्रदान करेंगे एवं मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार एवं मतदाता जागरूकता रथ पर ईवीएम द्वारा डमी वोट भी डाल सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्र अलवर शहर में 28 जुलाई तक दो पारियों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे एवं दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक चलेगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मॉक पोल का लक्ष्य 500 मतदाताओं या कुल मतदाताओं का 50 प्रतिशत जो भी अधिक हो से मौक पोल करवाना है। इस सम्बंध में सम्बंधित मतदान केन्द्र के संस्था प्रधान को मतदान केन्द्र खुला रखने के लिए निर्देशित किया गया है साथ ही मतदान केन्द्र से सम्बंधित बूथ लेवल अधिकारी मतदाता जागरूकता रथ के साथ उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर तहसीलदार जिला निर्वाचन अलवर भारतभूषण दीक्षित, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी तेजपाल यादव, सहायक प्रशासनिक अधिकारी जगदीश गुप्ता, राजेश वोहरा, राकेश कुमार, मुख्तयार चौधरी सहित कार्मिक उपस्थित थे।