हम सबको मिलकर लड़नी होगी नशे के खिलाफ जंग - दीपचंद खैरिया

हम सबको मिलकर लड़नी होगी नशे के खिलाफ जंग - दीपचंद खैरिया

अलवर। वी फॉर यू संस्थान की और से लगातार युद्ध स्तर पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे "हर घर नशा मुक्त"अभियान में ग्राम इस्माईलपुर में कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विधायक दीपचंद खैरिया ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 
विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि जो व्यक्ति एक बार इस नशे के दलदल में फंस जाता है तो उसका निकल पाना बहुत मुस्किल होता है, वह खुद तो बर्बाद होता ही है साथ में अपने परिवार की अनेको खुशियो को भी गम में बदल देता है, नशा एक बार जिस घर, परिवार में घुस गया तो निश्चित रूप से उस परिवार को बर्बाद कर देता है, इसलिए नशे पर होने वाले खर्चे को बचाकर अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देने पर लगाए, क्योंकि ये हीं हमारे देश के भविष्य होने के साथ - साथ हमारे बुढ़ापे की लाठी है। 
विधायक ने लोगो से कहा कि नशे के खिलाफ हम सबको मिलकर जंग लड़नी होगी जभी इस जंग को जीता जा सकता है l
अंत में उन्होने कहा आपकी टीम के द्वारा नशे के खिलाफ किया जा रहा कार्य वास्तविकता में प्रशंसनीय एवं सराहनीय है।
कार्यक्रम में लोकेश खैरिया, सरपंच जैकम, केंद्रीय विद्यालय से सेवानिवृत्त प्रिंसिपल दरियाव सिंह चौधरी एवं डॉ मनोज दीक्षित, सुरेंद्र कुमार सैनी, सेवानिवृत्त मैनेजर महेंद्र सिंह चौधरी, रॉकी, वी फॉर यू संस्थान के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ,उपाध्यक्ष इंजि.चेतन सिंह , मीडिया प्रभारी इंजि. रोहित सैनी, शैलेष डागुर, इंजि.दीपक तंवर , स्थानीय निवासी फूल सिंह आदि मौजूद रहे।