जायसवाल सेवा समिति ( सर्ववर्गीय ) राजस्थान का किया गठन
समिति द्वारा किए गए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
जयपुर। जायसवाल सेवा समिति (सर्ववर्गीय) राजस्थान का गठन किया गया समिति में संरक्षक शिवचरण हाड़ा, विजय शंकर, अध्यक्ष गोविंद नारायण जायसवाल, महामंत्री कमल किशोर जायसवाल, कोषाध्यक्ष धर्म सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेद प्रकाश, महेश जायसवाल, सलाहकार अशोक साईवाल इन समस्त पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया।
समिति संरक्षक शिवचरण हाडा ने कहां की यह संस्था वास्तव में सेवाभावी रहेगी। जिसमें जयपुर के साथ-साथ पूरे राजस्थान का भी नाम होगा और इस समिति का सभी वर्गों को साथ लेकर सभी का ध्यान रखते हुए गठन किया गया है। सभी समाज बंधुओं को आपस में अपने-अपने सभी गिले-शिकवे भूलते हुए एक और एक ग्यारह की ताकत दिखाते हुए अन्य समाजों की तरह आगे बढ़ना होगा।
नवनियुक्त जायसवाल सेवा समिति (सर्ववर्गीय) राजस्थान के उद्देश्य
1. समाज के वे बालक- बालिकाएँ जो आर्थिक कारण से स्कूल की फीस पोशाक एवं पाठ्य सामग्री के अभाव में शिक्षा से वंचित हैं उनको यथासंभव सहयोग करना
2. समाज की निराश्रित माता बहनों और बच्चों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना
3. समाज के महिला पुरुषों को शिक्षा एवं रोजगार से जोड़ने में सहायता करना
4. समाज को सरकारी योजनाओं से होने वाले लाभों से अवगत कराना एवं सहयोग करना और योजनाओं के बारे में जानकारी देना
5. ऐसे वैवाहिक संबंध जिनमें किसी भी कारण से मतभेद है उनको मध्यस्ता कर परिवारों को जोड़ने में निष्पक्ष योगदान देना
वही समिति के अध्यक्ष गोविंद नारायण जायसवाल ने बताया कि जायसवाल सेवा समिति सर्ववर्गीय राजस्थान द्वारा प्रेम नगर आगरा रोड जयपुर में 12 मार्च रविवार को होली स्नेह मिलन समारोह, वृद्धजन सम्मान समारोह, कार्यक्रम जिनमें 65 बुजुर्गों को सम्मानित किया एवं कार्यक्रम के दौरान ही करीब 60 अवैवाहिक युवक-युवतियों के बायोडाटा एकत्रित किए गए एवं करीब 50 स्वजातीय आजीवन सदस्यों के बनने पर शॉल, माला, दुपट्टा, तस्वीर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वजातीय बंधुओं ने बड़े जोर शोर से उत्साह पूर्वक सभी कार्यक्रमों में भाग लिया और सफल बनाने में समिति का पूर्ण सहयोग प्रदान किया। समिति महामंत्री कमल किशोर जायसवाल ने बताया कि समारोह में संत श्री हरिहर दास जी व श्री अभिराम दास जी (बाबूलाल जी शिवहरे) ने भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जी पर वक्तव्य व भगवान की महिमा बताई।
समारोह में संरक्षक शिवचरण हाडा, उत्तमचंद चौधरी, पूरन चंद झिरिवाल, भवन की जमीन के दानदाता सेठ बंशीधर के पुत्र ओम प्रकाश, अशोक गुप्ता, ओमप्रकाश, हनुमान, डॉ रामाअवतार जायसवाल, डॉ अरविंद जायसवाल, डॉ रामबाबू जायसवाल, डॉ शशि जायसवाल, राजपाल जायसवाल, महेश जायसवाल मानसरोवर, राकेश सेठी, लोकेश जायसवाल, विष्णु जायसवाल, नवलकिशोर, पप्पूजी सहित बड़ी संख्या मे सभी वर्गों के स्वजातीय बंधु शामिल हुए।