बीआईएस का 78वां स्थापना दिवस: 'मानक महोत्सव' में गुणवत्ता और मानकीकरण पर जोर  

बीआईएस का 78वां स्थापना दिवस: 'मानक महोत्सव' में गुणवत्ता और मानकीकरण पर जोर  


जयपुर। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने बुधवार को अपने 78वें स्थापना दिवस पर 'मानक महोत्सव' का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री  सुमित गोदारा ने बीआईएस के गुणवत्ता और मानकीकरण में योगदान की सराहना की। उन्होंने उद्योग जगत से नवाचार और मानकीकरण को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।  

बीआईएस राजस्थान की निदेशक  कनिका कालिया ने बताया कि राज्य में 2700 से अधिक उत्पाद प्रमाणन लाइसेंस सक्रिय हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के "विकसित भारत" विजन के तहत गुणवत्ता को बढ़ावा देने की बात कही।  

कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ. माया टंडन और जलसंरक्षणवादी पद्मश्री लक्ष्मण सिंह ने भी विचार साझा किए। मानकीकरण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले उद्योगों को सम्मानित किया गया। वृहद और मध्यम उद्योगों के 200 से अधिक प्रतिनिधियों की भागीदारी ने इस आयोजन को सफल बनाया।