धनु मलमास आज से शुरू, 14 जनवरी तक बंद रहेंगे मांगलिक कार्य
जयपुर टाइम्स।
चौमूं। रविवार रात 10:11 बजे सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करते ही धनु मलमास की शुरुआत हो जाएगी। ज्योतिषाचार्य डॉ. योगेश शर्मा के अनुसार, यह मलमास 14 जनवरी तक रहेगा। इस अवधि में विवाह, गृह प्रवेश, सगाई, नया फ्लैट खरीदने जैसे किसी भी मांगलिक कार्य को शुभ नहीं माना जाता।
मलमास में क्या करें?
मलमास के दौरान जप, तप, स्नान और दान को शुभ माना गया है। इस समय मंदिरों में दान-पुण्य करने और गरीबों को अन्न व धन दान करने की परंपरा है।
गुरु की कमजोर शक्तियां
सूर्य के बृहस्पति की राशि धनु या मीन में प्रवेश करने पर गुरु की शक्तियां कमजोर हो जाती हैं। गुरु को भाग्य का कारक माना जाता है, और इस अवधि में शुभ कार्यों का फल नहीं मिलता। इसी कारण इस समय किसी भी मांगलिक कार्य को वर्जित माना गया है।
मकर संक्रांति पर मांगलिक कार्यों की शुरुआत
14 जनवरी को सुबह 8:55 बजे सूर्य शनि की राशि मकर में प्रवेश करेगा, जिसे मकर संक्रांति कहा जाता है। इसके साथ ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी।
मलमास के दौरान धर्म-कर्म और दान के माध्यम से पुण्य अर्जित करना सबसे शुभ माना गया है।