आईएएस जुईकर प्रतीक चन्द्रशेखर को दी भावभिनी विदाई

आईएएस जुईकर प्रतीक चन्द्रशेखर को दी भावभिनी विदाई


 
आईएएस यशार्थ शेखर ने किया उपखण्ड अधिकारी अलवर के पद पर कार्यग्रहण

अलवर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जुईकर प्रतीक चन्द्रशेखर का भरतपुर विकास प्राधिकरण में स्थानान्तरण होने पर जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला, यूआईटी सचिव सुश्री धीगदे स्नेहल नाना, एडीएम प्रथम मुकेश कायथवाल, एडीएम द्वितीय योगेश डागुर, एडीएम शहर बीना महावर सहित कलक्ट्रेट के अधिकारी एवं कार्मिकों ने गुलदस्ता भेंट कर भावभिनी विदाई दी। 
उल्लेखनीय है कि जुईकर प्रतीक चन्द्रशेखर अलवर में उपखण्ड अधिकारी के पद पर कार्यरत थे जिनको लैण्ड रिकॉर्ड अपडेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर गणतंत्रा दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2025 को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। 

 यशार्थ शेखर ने किया उपखण्ड अधिकारी अलवर का पदभार ग्रहण

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी यशार्थ शेखर ने उपखण्ड अधिकारी अलवर के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर के निर्देशन में विभागीय समन्वय स्थापित कराकर जिले में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों एवं नीतियों को धरातल पर क्रियान्वित किया जाएगा।