निर्वाण सर्वसम्मति से बने अभिभाषक संघ के अध्यक्ष जयपुर टाइम्स
सरदारशहर। अभिभाषक संघ की वर्ष 2025 की नवीन कार्यकारणी के गठन के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता व सयोजक शंकर दास स्वामी की अध्यक्षता में बैठक रखी गई। बैठक में सर्वप्रथम अध्यक्ष दिलीप सिंह पंवार की ओर से वर्ष 2023 व वर्ष 2024 का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए आय- व्यय का ब्योरा रखा गया और अपने कार्यकाल के दौरान सभी अधिवक्ताओं के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। इसके पश्चात उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह निर्वाण को वर्ष 2025 के लिए अध्यक्ष पद के लिए मनोनित किया गया। अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह निर्वाण ने सभी अधिवक्ताओ का आभार जताया।