बाड़मेर-सिरोही में बाढ़ जैसे हालात, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ बुलाई

बाड़मेर-सिरोही में बाढ़ जैसे हालात, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ बुलाई

जयपुर टाइम्स
जयपुर (कास.)। राजस्थान में 'बिपरजॉय' जानलेवा होने लगा है। चक्रवाती तूफान के असर से शनिवार सुबह से ही बाड़मेर, माउंट आबू, सिरोही, उदयपुर, जालोर, जोधपुर और नागौर में तेज बारिश हो रही है। हवा 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है। बिपरजॉय 17 किमी प्रति घंटा की स्पीड से जोधपुर-पाली की तरफ आगे बढ़ रहा है। बाड़मेर में बाढ़ के हालात बन गए हैं। कलेक्टर अरुण पुरोहित ने बताया कि जिले में स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। उधर, खराब मौसम के चलते पाली के जैतारण थाना क्षेत्र में 11केवी बिजली लाइन का तार गिरने से बंजाकुडी गांव की 16 साल की पूजा कुमावत की मौत हो गई। इस हादसे में एक बछड़ी भी करंट से झुलसकर मर गई। पिछले 24 घंटे के दौरान जालोर, सिरोही और रेगिस्तानी जिले बाड़मेर में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला। माउंट आबू में रिकॉर्ड 8.4 इंच पानी बरसा। मौसम केंद्र जयपुर ने सिरोही और जालोर में भी बाड़ के हालात की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने बाड़मेर, जालोर, सिरोही और पाली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। रेलवे ने बाड़मेर से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसी तरह उदयपुर से दिल्ली और मुंबई जाने वाली दो फ्लाइट भी कैंसिल की गई हैं। पाकिस्तान बॉर्डर से सटे बाड़मेर के 5 गांवों (बाखासर, सेड़वा चौहटन, रामसर, धोरीमना) के पांच हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। सिरोही में बीते 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। सिरोही में बीते 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। 80त्न राजस्थान में बादल छाए, बाडमेर में 5 इंच बारिश हुई। बिपरजॉय के असर से 80त्न राजस्थान में बादल छाए हैं। बीती रात चूरू के बीदासर में इस सिस्टम के कारण 76 मिमी (3 इंच) बरसात हुई।