जिला कलक्टर ने किया उपखण्ड स्तरीय कार्यालयों का निरीक्षण

जिला कलक्टर ने किया उपखण्ड स्तरीय कार्यालयों का निरीक्षण

अलवर। जिला कलक्टर पुखराज सेन ने फील्ड में रहकर खैरथल, बानसूर, बहरोड़ व नीमराणा क्षेत्र का दौरा कर निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने खैरथल कृषि मंडी परिसर में जिला स्तरीय कार्यालयों हेतु प्रस्तावित एग्रो टावर का निरीक्षण कर उपखण्ड अधिकारी को निर्देशित किया कि खैरथल विशेषाधिकारी से समन्वय कर संबंधित विभाग के कार्यालयों के संचालन हेतु भवन में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे । उन्होंने निर्देश दिये कि खैरथल में जिन विभागों के ब्लॉक एवं जिला स्तरीय कार्यालय संचालित है वे विभाग अपने कार्यालय में उपलब्ध संसाधनों व उपलब्ध भूमि का परीक्षण कर उपयुक्तता के आधार पर जिला स्तरीय कार्यालय खोलने के प्रस्ताव उपलब्ध कराए।

उपखण्ड कार्यालयों का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर ने बानसूर, बहरोड़ व नीमराणा उपखण्डों पर स्थित कार्यालयों का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि कार्यालयों पब्लिक फ्रेंडली बनाकर आमजन की फरियादों को गंभीरतापूर्वक सुनकर उनका त्वरित निस्तारण करें। उन्होंने निर्देशित किया कि क्षेत्र में लगाए जा रहे महंगाई राहत कैम्पों का अधिकाधिक प्रचार प्रसार कराकर आमजन को योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कराने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि राजस्व रिकॉर्डों का नियमित रूप से संधारण करें। आमजन की पेयजल, विद्युत आदि मूलभूत समस्याओं का त्वरित निराकर करें।