जिला कलक्टर ने मालाखेडा क्षेत्र का दौरा कर निर्माणाधीन भवनों का किया निरीक्षण 

जिला कलक्टर ने मालाखेडा क्षेत्र का दौरा कर निर्माणाधीन भवनों का किया निरीक्षण 

गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ कार्य पूरा करने के दिए निर्देश 

अलवर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने उपखण्ड क्षेत्र मालाखेडा का दौरा कर निर्माणाधीन राजकीय भवनों का निरीक्षण किया ।
जिला कलक्टर ने करीब 158 लाख रूपये की राशि से निर्माणाधीन उपखण्ड कार्यालय भवन, 250 लाख रूपये की राशि से निर्माणाधीन मुंशीफ न्यायालय भवन एवं करीब 550 लाख रूपये की राशि से निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय के भवन का निरीक्षण कर पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि निर्माणाधीन भवनों के कार्यों में गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखा जावे। साथ ही निर्माण कार्यों को समयबद्धता के साथ पूरा किया जावे। उन्होंने उपखण्ड कार्यालय व मुंशीफ न्यायालय के भवन के फिनिशिंग कार्य का निरीक्षण कर निर्देश दिये कि एक माह में गुणवत्ता के साथ कार्य को पूरा करावे । साथ ही निर्देश दिये कि दोनों भवनों की चार दीवारी के कार्य को समय पर पूरा करावे तथा परिसर व आसपास के क्षेत्र में वृक्षारोपण का कार्य भी कराया जावे। उन्होंने महाविद्यालय का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ निविदा शर्तों के अनुरूप कराया जावे। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिये कि निर्माणाधीन कार्यों की समय-समय पर मॉनिटरिंग कर गुणवत्ता आदि का निरीक्षण करें।
उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिये कि जिले में चलाए जा रहे रास्ता खोलो अभियान के तहत आपसी सहमति व नियमों के अनुरूप रास्तों के प्रकरणों का निस्तारण करे। उन्होंने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया कि क्षतिग्रस्त सडकों के पेचवर्क व नवीन स्वीकृत सडकों का निर्माण समय-सीमा में करावे ।