शांति एवं अहिंसा विभाग के द्वारा प्रदेश में निरंतर गांधी दर्शन शिविर किए जा रहे हैं आयोजित
अलवर को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर किया सम्मानित
अलवर। शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं प्रदेश आयोजन समिति के सदस्य हिमांशु शर्मा ने बताया कि विभाग के द्वारा राष्ट्रीय स्तर, प्रदेश स्तर, संभाग स्तर एवं जिला स्तर पर शिविर आयोजित किए जा चुके हैं।
दो दिवसीय गांधी समागम प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम जयपुर स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र में आयोजित किया गया। जिसमें सभी जिलों के जिला संयोजक एवं सह संयोजक और कोविड काल के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गांधी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया। प्रदेश आयोजन समिति के सदस्य हिमांशु शर्मा ने बताया कि अलवर जिले से निरंतर और ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। कोविड- काल के दौरान आयोजित सात दिवसीय शिविर एवं तीन दिवसीय जयपुर संभाग प्रशिक्षण शिविर एवं दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में सबसे ज्यादा गांधी कार्यकर्ताओं की संख्या अलवर जिले मे रही, और अलवर जिले के उत्कृष्ट कार्य करने पर राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में शांति व अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा, मुंबई से पीस फाउंडेशन से राष्ट्रीय गांधीवादी विचारक कुमार प्रशांत एवं मुंबई से कुमारी प्रेरणा, शांति एवं अहिंसा विभाग के शासन सचिव नरेश ठकराल, वर्धा से मनोज ठाकरे, जयपुर से सवाई सिंह, धर्मवीर कटेवा एवं पूर्व महाधिवक्ता जीएस बापना एवं निदेशालय के उपनिदेशक हाकम खान ने टीम गांधी अलवर को उत्कृष्ट कार्य करने पर एवं आजादी के नायकों और गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना के प्रचार एवं प्रसार एवं प्रदेश में अग्रणी भूमिका निभाने पर टीम गांधी अलवर को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
टीम गांधी की ओर से हिमांशु शर्मा, ओमप्रकाश ढहलावास, बक्सानंद भारती, डॉ सुरेश शर्मा, एनएल वर्मा, मानु पंडित, अतुल नाथ योगी, राम प्रसाद बेरवा, शाहिद हुसैन, नीलम शर्मा, मनीषा जांगिड़, मिथिलेश कुमारी, सीताराम शर्मा, शिवदयाल दिक्षित, राजेंद्र सैनी, गुमान सैनी, शोभा साहू, नागेंद्र सिंह प्रमुख वरिष्ठ गांधीवादी कार्यकर्ता उपस्थित थे l
इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रदेश स्तरीय बोर्ड के उपाध्यक्ष मीनाक्षी चंद्रावत पूर्व विधायक डॉ गोपाल बाहेती पूर्व विधायक रमेश पंड्या प्रदेश स्तरीय बोर्ड के चेयरमैन पंकज मेहता साहित्य अकादमी के चेयरमैन दुलाराम सहारण सहित प्रदेश के वरिष्ठ गांधीवादी विचारक एवं प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे l