वकील चौहान की हत्या के मामले में सीकर-नोखा स्टेट हाइवे को वकीलों ने जाम कर किया विरोध प्रदर्शन

वकील चौहान की हत्या के मामले में सीकर-नोखा स्टेट हाइवे को वकीलों ने जाम कर किया विरोध प्रदर्शन

बीदासर- जोधपुर में दिन दहाड़े हुई एडवोकेट जुगराज चौहान की हत्या के मामले में बीदासर बार संघ के अध्यक्ष रघुवीर भामू के नेतृत्व में वकीलों ने सिविल न्यायालय के सामने सीकर-नोखा स्टेट हाइवे को 2 घन्टे तक जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई। नारेबाजी करते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि जोधपुर में हमारे साथी वकील की बर्बरता से हत्या कर दी गई थी। साथ ही पिछले कुछ समय से अधिवक्ताओ व उनके परिवार पर हमले हो रहे हैं, तो कहीं वकीलों को प्रशासनिक अव्यवस्थाओ के कारण आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ रहा हैं। ऐसे में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम शीघ्र लागू करने की मांग रखी है। वही मौके पर पहुंचे उपखंड अधिकारी रमेश कुमार समझाइश कर जाम खुलवाया। बार संघ ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम को ज्ञापन देकर पीड़ित परिवार को सहायता देने और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की।

 इस दौरान संघ के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानाराम चौधरी, निरंजन सोनी, दीनदयाल प्रजापत, महेश छापोला, परमानंद बिजारणियां, अरविंद चौधरी, इरफान सोलंकी, सज्जन चोटिया, राजकुमार ढाका, गोविंद जाखड़, रजत पांडे, परमेश्वर पिलानिया, आमीन शेख आदि उपस्थित रहे।