आम आदमी पार्टी ने शहर और जिले की जनता से विजन में मांगे सुझाव
अलवर। आम आदमी पार्टी अलवर की पार्टी कार्यालय मालवीय नगर मे प्रेस कांफ्रेंस की गई जिसे जिला मीडिया प्रभारी प्रवक्ता नेशनल मीडिया टीम सदस्य शरद मिश्रा ,प्रदेश खेल अध्यक्ष सीपी राव, जिला सचिव जगन्नाथ गोयल ने संबोधित किया
जिसमें मीडिया के माध्यम से पार्टी ने अलवर जिले की जनता से सवाल किए क्या आप शहर को पानी की समस्या, गंदगी की समस्या से मुक्त देखना चाहते है?
क्या आप हर मौहल्ले मे मोहल्ला क्लिनिक चाहते है, जिसमें जिला अस्पताल जैसी चिकित्सा सुविधा मिले
क्या आप जिला अस्पताल को अत्याधुनिक सुविधाओं से संपन्न चाहते है?
क्या आप जिले और शहर को अपराध, भ्रष्टाचार और आवारा पशुओं से मुक्त देखना चाहते हैं?
ऐसे प्रश्न जनता के लिए किए है
और पार्टी का शहर और जिले के लिए विजन भी प्रस्तुत किया और शहर और जिले के लोगों से विजन मे सुझाव मांगे है वो भी शामिल किए जाएँगे क्योंकि जनता के लिए पार्टी ने हर वार्ड और गली मे जाके समस्याओं को देख के विजन बनाया है और इसमे अगर कोई कमी रही है तो पत्रकार बंधुओं और जनता के सुझावों से शामिल किया जाएगा
पार्टी की तरफ से तैयार विजन मे मुख्य बिंदु इस प्रकार है:-
1 शहर के सभी सरकारी अस्पतालों को अत्याधुनिक किया जाएगा, शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाएगा
2 हर मौहल्ले मे सुविधाओं से संपन्न मोहल्ला क्लिनिक खोला जाएगा जिससे बार बार जिला अस्पताल नहीं जाना पड़े ।
3 विधायक कोटे से शहर मे 75% राशि से पेयजल, चिकित्सा और शिक्षा संबधी कार्य किए जायेंगे
4 नगर परिषद से जुड़ी समस्याओं के लिए 24 घण्टे का हेल्पलाइन नंबर दिया जाएगा और सभी वार्ड मे कचरा संग्रहण के लिए नियमित सुविधाओं के लिए वाहन की सुविधाएं और कर्मचारियों की संख्या सुनिश्चित की जायेगी
4 आवारा पशुओं को पकडने और मृत पशुओं को उठाने के लिए 24 घन्टे की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी
5 व्यापरियों की समस्याओं के समाधान के लिए हर तीन माह मे नगर परिषद स्तर पर बैठक का आयोजन किया जाएगा
6 सुरक्षा व्यवस्था का दुरस्त करने के लिए हर गली मे CCTV की व्यवस्था वार्ड स्तर पर कन्ट्रोल की जायेगी
7 वर्षा जल संचयन के लिए शहर मे अधिकतम रेन वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर और रूफ टॉप हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण किया जाएगा
इस तरह विजन मे और भी बिंदुओं का चयन किया गया है।