प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना तृतीय फेज के अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र में बनेंगी करीब 68 किमी. की 6 सडकें: सांसद कस्वां

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना तृतीय फेज के अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र में बनेंगी करीब 68 किमी. की 6 सडकें: सांसद कस्वां


चूरू। सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना तृतीय फेज के अंतर्गत पूर्व में निर्मित ग्रामीण सड़कें जो क्षतिग्रस्त हालात में उनका उन्नयन व चौड़ाईकरण कार्य कर नवीन सडक का निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में केन्द्र सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा चूरू संसदीय क्षेत्र में करीब 41.47 करोड़ की लागत से 68 किमी. की 6 सडकों की स्वीकृति जारी हुई है।  

जिन सड़कों की स्वीकृति जारी हुई हैं वो हैं।

नोहर- गोरखाना से खुड़िया फांटा (5.56किमी)
भादरा - मुंसरी से हरियाणा बॉर्डर ( 12.38किमी)
रतनगढ़ - लोहा से भुखरेड़ी (8.40 किमी)
सरदारशहर - बरजांगसर से जैतसीसर रायपुरा ( 15.30 किमी)
सुजानगढ़ - छापर से ढ़ाकावाली (8.60 किमी)
चूरू- जसरासर से नाकरासर जासासर धीरासर (17 किमी)

सांसद कस्वां ने बताया कि इन सड़कों का निर्माण कार्य अतिशीघ्र शुरू कर दिया जायेगा जिससे आमजन को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना तृतीय फेज में पूर्व में भी करीब 200 किमी. की नवीन सड़कें बनाई गई हैं, जिसका लाभ आमजन को मिल रहा है। 
सांसद कस्वां ने कहा कि हमारा ध्येय है चूरू संसदीय क्षेत्र में इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूती दी जाये और इसी ध्येय के साथ हमने सड़क व रेलवे से लेकर बिजली, विद्यालयों के आधुनिकीकरण व खेलों के क्षेत्र में विकास के सार्थक प्रयास किए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना तृतीय फेज की इन सड़कों की स्वीकृति के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का आभार जताया।