आगामी  चेतृ पूर्णिमा हनुमान जयंती के मेले को लेकर चुरू जिला कलेक्टर सिदार्थ सिहाग सालासर धाम पहुचें

आगामी  चेतृ पूर्णिमा हनुमान जयंती के मेले को लेकर चुरू जिला कलेक्टर सिदार्थ सिहाग सालासर धाम पहुचें

सालासर - जहाँ श्री हनुमान सेवा समिति सभागार मे  जिले के समस्त अधिकारियों व मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ  चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।मेले मे आये हुए किसी भी श्रद्धालू को कोई परेशानियो का सामना ना करना पडे इसके लिये समुचित व्यवस्था माकूल हो इस सम्बंधित दिशा निर्देश दिए। आपको बता दे 
मेले मे लाखों श्रद्धालु मेले मे आने की संभावना बनी रहती है  चार अप्रैल से छ अप्रैल तक भरा जाएगा पूर्णिमा का लक्खी मेला। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक रमेश मीणा ने सुरक्षा सम्बंधित पुलिस-प्रशासन की व्यवस्थाओ के बारे मे  बताया। मीटिंग  सीकर जिले के अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके अलावा जलदाय विभाग, बिजली विभाग,पी डब्लू डी,दूर संचार विभाग, सहित मंदिर प्रबंध कमेटी के सदस्य,श्री हनुमान सेवा समिति के पदाधिकारियों ने मेले व्यवस्था सम्बंधित जानकारी कलक्टर को दी।
 इस दौरान चूरू जिला कलेक्टर सिद्वार्थ सिहाग, चूरू पुलिस अधिक्षक राजेश मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुजानगढ भागीरथ साख, लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड अधिकारी जय कौशिक, लक्ष्मणगढ़ पुलिस उप अधिक्षक श्रवण कुमार, सालासर नायब तहसीलदार हेतराम सारण, पटवारी बाबूलाल राव, विद्युत विभाग एईएन सुनिल निठारवाल, ग्राम विकास अधिकारी सालासर राजेश बेरवाल, चिकित्सा प्रभारी सालासर डाॅ. महेन्द्र गंगावत सहित जलदाय, बिजली, ट्रैफिक सुरक्षा अधिकारी व संचार अधिकारी सहित अनेक प्रशानिक अधिकारी व हनुमान सेवा समिति के संरक्षक महावीर प्रसाद पुजारी, उपाध्यक्ष मनोज पुजारी, मंागीलाल पुजारी, कांग्रेस निर्वतान जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, सत्यप्रकाश पुजारी, रविशंकर पुजारी, विष्णु पुजारी, रामजी पुजारी, जीतमल शर्मा, नागरमल पुजारी, प्रकाश पुजारी सहित पुजारी परिवार मौजूद रहा।