पुलिस ने दबिश देकर 69 अपराधियों को किया गिरफतार

पुलिस ने दबिश देकर 69 अपराधियों को किया गिरफतार


चूरू। जिला पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत दबिश देकर 69 अपराधियों को गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना ने बताया कि 
‘एरिया डोमिनेशन अभियान‘‘ के तहत हार्डकोर अपराधी, हिस्ट्रीशीटर व अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों की हुई धरपकड़ में 51 पुलिस टीमों में शामिल 198 पुलिस अधिकारी व जवानों ने 212 जगह दी गई दबिश देकर 69 अपराधी गिरफ्तार किए। उन्होंने ने बताया कि महानिदेशक पुलिस राजस्थान,
जयपुर के आदेशानुसार राज्यभर में जारी ‘‘एरिया डोमिनेशन‘‘ अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा हार्डकोर अपराधी एवं उनके सभी
चालानशुदा सहयोगी, सक्रिय हिस्ट्रीशीटर एवं उनके गैंग के सदस्य एवं 05 वर्षों में अवैध हथियाराें, फायरिंग करने के अपराधाें में चालानशुदा अपराधियों पर कार्यवाही की गई। 
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू राजेन्द्र कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ अशोक कुमार बुटोलिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजानगढ़ सुनील कुमार, वृताधिकारी चूरू राजेन्द्र कुमार बुरडक, वृताधिकारी राजगढ इस्लाम खान, वृताधिकारी सरदारशहर पवन कुमार, वृताधिकारी रतनगढ सतपालसिंह, वृताधिकारी बीदासर प्रहलादराय , वृताधिकारी तारानगर जयप्रकाश तथा सभी थानों के थानाधिकारियों के नेतृत्व में गठित अलग-अलग टीमों द्वारा जिले के अलग-अलग 212 स्थानों पर आपराधिक प्रवृति के लोगों के ठिकानों पर दबिश दी जाकर  69 अपराधियों की गिरफ्तारियां की गई।