नेताओं के लिए गांवों में नो एंट्री के बोर्ड लगाओ: रामकुमार मेघवाल

नेताओं के लिए गांवों में नो एंट्री के बोर्ड लगाओ: रामकुमार मेघवाल


सुजानगढ़ (नि.सं.)। स्थानीय बस स्टेंड पर जनहित संघर्ष मोर्चा की सुजला जिले की मांग को लेकर आम सभा का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए मोर्चा अध्यक्ष एडवोकेट रामकुमार मेघवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सुजानगढ़ या सुजला को जिला नहीं बनाना चाहते। क्योंकि भाजपा सरकार ने तीन बार नए जिले बनाये और कांग्रेस सरकार ने एक बार में ही 19 जिलों का गठन किया, लेकिन सुजला जिले की घोषणा नहीं की। जिससे साफ जाहिर है कि इन दोनों पार्टियों की नियत में खोट है। इसलिए जब राजनीतिक पार्टियों के नेता गांव में आयें, तो गांव में नो एंट्री का बोर्ड लगा दो। आम चुनाव के मध्यनजर रखते हुए मेघवाल ने कहा कि रतनगढ़ विधायक ने सुजानगढ़ या सुजला जिले में रोड़ा अटकाया, तो यहां की 13 पंचायतों में हम उनके खिलाफ काम करेंगे। 
 कॉमरेड रामनारायण रूलाणिया ने कहा कि जब नेता चुनाव में पीले चावल बांट सकते हैं, तो जिले की मांग के लिए पीले चावल क्यों नहीं बांटते। रफीक फतनाण ने कहा कि जिले की बात आते ही कांग्रेस और भाजपा के लोग मुंह छिपाते फिरते हैं, इसलिए अब ये लोग आपके पास चुनावों में आये, तो जनता को इनसे मुंह फेरने की जरूरत है। एडवोकेट बनवारीलाल बिजारिणया ने कहा कि या तो मुख्यमंत्री जिला घोषित करे, वरना क्षेत्र में जब भी उनका कार्यक्रम होगा, तो हम विरोध करेंगे। कॉमरेड रामनारायण रूलाणिया ने कहा कि सरकार लाखों लोगों की भावना के साथ खिलवाड़ करने पर उतरी हुई है। ऐसी सरकार को जनता जनार्दन सबक सिखायेगी। इस अवसर पर पार्षद सिराज खान कायमखानी ने सुजला क्षेत्र के जिला बनाने के लिए योग्यताओं का जिक्र किया। गुरूदेव गोदारा, तेजपाल गोदारा, मगरासर के नारायण, कॉमरेड दीनदयाल गुलेरिया, पवन पारीक, जगदीश सोनी, मुस्ताक खान कायमखानी, कानूता के प्रेमाराम सहित अनेक लोगों ने विचार प्रकट करते हुए सुजला जिले की मांग को बुलंद किया। वहीं धरनास्थल उपखंड कार्यालय पर लगाये जाने की घोषणा भी की गई। इस अवसर पर भगवानाराम बिजारिणया, पीथाराम ज्याणी, किसनलाल छरंग, मुमताज काजी, मदनसिंह फौजी, जगदेव बेड़ा, भागीरथ बिजारिणया सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन रामनारायण रूलाणिया ने किया। सभा में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।