निसंतान एवं उससे जुड़े सामाजिक भेदभाव पर दिया प्रशिक्षण

निसंतान एवं उससे जुड़े सामाजिक भेदभाव पर दिया प्रशिक्षण

अलवर। जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय जैविकीय अवशिष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम व ममता संस्था द्वारा निसंतानता व इससे जुड़े भेदभाव पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का संयुक्त आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य डॉ महेश बैरवा नोडल अधिकारी बीएमडब्ल्यू ने दीप प्रज्वलित करके किया।
कार्यक्रम में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अरविन्द गेट ने आरसीएच व सिफलिस विषय पर विस्तार प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में बीएमडब्ल्यू प्रशिक्षक डॉ बीएस खत्री व डॉ गोविंद सहाय ने जैविकीय अवशिष्ट प्रबंधन बीएम डब्ल्यू का प्रशिक्षण दिया।
 इसी कार्यक्रम में ममता संस्था द्वारा निसंतानता और उससे जुड़े सामाजिक भेदभाव पर प्रशिक्षण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें इंदिरा आईवीएफ से मुख्य प्रशिक्षक डॉ चारू जौहरी रहीं।
ममता संस्था राजस्थान से डॉ शचि आदेश, दिल्ली से फय्याज़ अख्तर, लीना उप्पल, डॉ नेहा भारद्वाज, ब्लॉक कोटकासिम से सलीम जावेद जिला संयोजक, सतीश पाल व मुनेश यादव सम्मिलित रहे।