गौवंश हत्या पर आक्रोश, गौ सेवकों और ग्रामीणों ने थाने में दिया ज्ञापन  

गौवंश हत्या पर आक्रोश, गौ सेवकों और ग्रामीणों ने थाने में दिया ज्ञापन  

आंधी।  
फुटोलाव मोड़ पर गौवंश के कटे हुए अवशेष मिलने की घटना से आक्रोशित गौ सेवकों और ग्रामीणों ने रविवार को आंधी थाने में ज्ञापन सौंपा। बिजली ग्रेड आंधी से थाने तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। ज्ञापन में घटना का शीघ्र खुलासा करने और दोषियों को सजा देने की मांग की गई।  

18 नवंबर को दर्ज हुई थी रिपोर्ट  
18 नवंबर 2024 को फुटोलाव मोड़ के पास 9 गायों के कटे हुए अवशेष मिले थे। रामपुरावास थली में गौवंश की हत्या की एफआईआर आंधी थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने दो-तीन दिनों में घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कार्रवाई न होने से लोगों में आक्रोश बढ़ गया है।  

उग्र आंदोलन की चेतावनी  
ग्रामीणों और गौ सेवकों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही घटना का खुलासा नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान बड़ी संख्या में गौ सेवक, विभिन्न संगठनों के सदस्य और स्थानीय लोग मौजूद रहे।  

पुलिस ने दिया आश्वासन  
पुलिस प्रशासन ने घटना के शीघ्र खुलासे का आश्वासन दिया है। वृताधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि अनुसंधान तेजी से किया जा रहा है और कुछ साक्ष्य जुटाए गए हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।  

ज्ञापन में ये लोग रहे शामिल  
राकेश शर्मा (फुटोलाव), आंधी सरपंच प्रतिनिधि राकेश बंदावला, सीताराम शर्मा (जीवन समर्पित सेवा संस्थान अध्यक्ष), रामअवतार भारतीय, अनुप शर्मा, अशोक शर्मा, जितेंद्र शर्मा, और मिथलेश ब्याडवाल सहित अन्य लोग इस प्रदर्शन में शामिल रहे।  

ग्रामीणों ने पुलिस के आश्वासन पर फिलहाल संतोष जताया है, लेकिन मामले के जल्द हल की मांग की है।