श्री कामधेनु गौशाला एवं सेवार्थ फाउंडेशन के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन

श्री कामधेनु गौशाला एवं सेवार्थ फाउंडेशन के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन

जयपुर टाइम्स 

चाकसू:- (निस.) चाकसू कस्बे में स्थित नीलकंठ हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को श्री कामधेनु गौशाला एवं सेवार्थ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार बताया कि शिविर में 1152 लोगो ने स्वास्थ्य लाभ लिया।  इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और जरूरतमंद समुदायों को मुफ्त चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना था। शिविर में डॉ. शिवानी जैन, डॉ. विजय नेनिवाल, डॉ. संजय मीना, डॉ. अरविंद ठाकुरिया, डॉ. कविता यादव, डॉ. रजत गुप्ता, डॉ. कमलेश शर्मा, डॉ. नीरज गर्ग, डॉ. पीयूष जैन, डॉ. भानु कौशिक और डॉ. विमल गुप्ता जैसे विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं। इस दौरान मरीजों को सामान्य बीमारियों, न्यूरो, यूरोलॉजी, हड्डी रोग और स्त्री रोग की जांच की गई। साथ ही जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।
ग्रामीणों ने इस शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण वे नियमित चिकित्सा जांच नहीं करा पाते हैं। ऐसे शिविर उनके लिए बेहद उपयोगी हैं और उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं। शिविर में उपस्थित डॉक्टरों और स्वयंसेवकों ने मरीजों की समस्याओं का गहनता से निदान किया और उन्हें उचित परामर्श प्रदान किया।
 समिति के सदस्यों ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य केवल गौसेवा तक सीमित नहीं था, बल्कि समाज के सभी वर्गों की सेवा करना भी उनकी प्राथमिकता है। शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों तक चिकित्सा सहायता पहुंचाने और स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया। आयोजकों ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी डॉक्टरों, स्वयंसेवकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। भविष्य में भी इस प्रकार के चिकित्सा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए श्री कामधेनु गौशाला एवं सेवार्थ फाउंडेशन की टीम ने अथक मेहनत की। आयोजकों ने शिविर में सहयोग देने वाले सभी डॉक्टरों, स्वयंसेवकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।