विद्यार्थी अधिक से अधिक संख्या में करें पौधारोपण : कमल यादव
महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने किया श्रमदान
पावटा।कस्बे के भोनावास रोड पर स्थित भारती पीजी कॉलेज में शनिवार को विद्यार्थियों के द्वारा श्रमदान किया गया। वहीं प्राचार्य दयानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं के द्वारा महाविद्यालय परिसर सहित खेल ग्राउंड में सफाई कर श्रमदान किया।वहीं इस कार्यक्रम आयोजन के अंतर्गत विद्यार्थियों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला। जहां प्राचार्य दयानंद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि साफ सफाई करना मानव जीवन का अहम पहलू है। इस दौरान विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि साफ सफाई का विशेष ध्यान देकर अपने घर पर भी पौधारोपण अवश्य करें। वहीं कालेज निदेशक कमल यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थियों से पौधे लगाने की अपील की और कहा कि मानव जीवन में पौधे बहुत महत्व होता है। प्रकृति का संरक्षण करना मानव का परम धर्म है।इस कार्यक्रम आयोजन के अंतर्गत सह आचार्य मुकेश कुमार यादव,दीपक टांक ,जितेंद्र कुम्हार,रवि सैनी सहित अनेको विद्यार्थी मौजूद रहे।