विराट टैलेंट सर्च परीक्षा 2024 के लिए किया संपर्क

विराट टैलेंट सर्च परीक्षा 2024 के लिए किया संपर्क

विराटनगर।प्रजापति जागृति सेवा समिति तहसील विराटनगर के सदस्यों ने विराट टैलेंट सर्च एक्जाम 2024 और भामाशाह सम्मान कार्यक्रम के लिए विभिन्न गांवों में विद्यार्थियों और समाज बंधुओं से संपर्क किया।समिति अध्यक्ष हजारी लाल ने बताया कि यह परीक्षा 29 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।जिसमें कक्षा 10 और 12 के छात्र सम्मिलित होंगे। फॉर्म ऑनलाइन लिए जा रहे है।मीडिया प्रभारी राजेश प्रजापति ने बताया कि पुरस्कार की राशि कक्षा 10 में प्रथम स्थान से पंचम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पारितोषिक रूप में क्रमशः 11000 रूपये, 5100 रूपये, 3100 रूपये, 2100 रूपये और 1100 रूपये दिए जाएंगे। कक्षा 12 के प्रत्येक संकाय में प्रथम से तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को क्रमशः 11000 रूपये, 5100रूपये और 3100 रूपये पारितोषिक रूप में दिए जाएंगे। प्रोफेसर धर्मपाल प्रजापत ने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए आठ परीक्षा केंद्र बनाएं गए है। इस दौरान जागृति मंच के पदाधिकारी ने रविवार को बागावास अहिरान,बड़नगर, ठीकरिया, जयसिंहपुरा में जनसंपर्क कर विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में इस परीक्षा में भाग लेने की अपील की है। इस दौरान पूर्व वर्ड पंच पांचूराम कुम्हार, पूरणमल कुम्हार, सुगनचंद कुम्हार,जितेंद्र कुम्हार सहित अनेकों लोग मौजूद थे।