जिला स्तरीय किसान सम्मेलन: किसानों को सम्मान निधि और गोपाल क्रेडिट कार्ड का वितरण
जयपुर टाइम्स
चूरू। प्रदेश सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अजमेर में आयोजित प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन से वर्चुअल माध्यम से जुड़ा रहा।
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डीबीटी के माध्यम से जिले के 2,33,375 किसानों के खातों में 23.33 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त हस्तांतरित की। उन्होंने किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि में वृद्धि कर हर वर्ष 2000 रुपये बढ़ाने की घोषणा की, जो भविष्य में 12,000 रुपये वार्षिक तक पहुंचेगी।
गोपाल क्रेडिट कार्ड और डेयरी विकास
कॉपरेटिव एमडी मदनलाल ने बताया कि जिले में 563 किसानों को 5.12 करोड़ रुपये गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में स्वीकृत किए गए हैं। इसके साथ ही नाकरासर और रामपुरा में 100 एमटी क्षमता के दो गोदाम भी स्वीकृत हुए।
कृषि और पशुपालन में नवाचार
प्रभारी सचिव भास्कर ए सावंत ने किसानों की मेहनत और ऊर्जा के सकारात्मक उपयोग की बात कही। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र किसान तक पहुंचाने के लिए समुचित मॉनिटरिंग की जा रही है।
अतिथियों का स्वागत और भागीदारी
कार्यक्रम में विभिन्न अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। कृषि विभाग और पशुपालन विभाग की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। संचालन शिव प्रकाश शर्मा ने किया।