मंत्री संजय शर्मा ने किया यातायात जागरूकता पोस्टर का विमोचन, जनसुनवाई में दिए त्वरित समाधान के निर्देश  

मंत्री संजय शर्मा ने किया यातायात जागरूकता पोस्टर का विमोचन, जनसुनवाई में दिए त्वरित समाधान के निर्देश  

अलवर। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने सोमवार को अपने निवास 201, रघुमार्ग पर सचेत युवा संघ अलवर द्वारा यातायात नियमों की पालना और जागरूकता अभियान के तहत तैयार किए गए पोस्टर का विमोचन किया।  

मंत्री शर्मा ने कहा कि यातायात नियमों का पालन जीवन को सुरक्षित बनाने का सबसे सरल तरीका है। उन्होंने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और यातायात संकेतों का पालन करने की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "जीवन अनमोल है, और इसे सुरक्षित रखने के लिए यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बेहद जरूरी है।"  

जनसुनवाई में समस्याओं का समाधान: 
मंत्री शर्मा ने अपने कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान आमजन की परिवेदनाओं को सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि फरियादियों को उनके मामलों के निस्तारण की सूचना समय पर दी जाए। मंत्री ने चेतावनी दी कि लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।  

प्रमुख मुद्दे: 
जनसुनवाई में पेयजल, नगर निगम, विद्युत, पुलिस, स्थानांतरण और राजस्व से जुड़े मामलों पर अधिक जोर रहा। मंत्री ने अधिकारियों को जनहित से जुड़े इन मामलों में शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।  

इस अवसर पर रजनीश जैमन, जीतू चौधरी, नीतिन कासलीवाल, नमन तिवाड़ी, अभिषेक जायसवाल सहित बड़ी संख्या में फरियादी उपस्थित रहे। मंत्री ने सचेत युवा संघ के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके अभियान को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।