मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना: 70 लाख किसानों को डीबीटी से मिला लाभ  

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना: 70 लाख किसानों को डीबीटी से मिला लाभ  


अलवर। राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रताप ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अजमेर से वर्चुअल माध्यम से ‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ की दूसरी किस्त प्रदेश के 70 लाख किसानों के खातों में 700 करोड़ रुपये और अलवर जिले के 1.74 लाख किसानों को 17.4 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किए।  

विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान 
मुख्यमंत्री ने राज्य के पशुपालकों और किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत सहायता दी। इनमें गौपालकों को ब्याज मुक्त ऋण, सोलर पंप और फव्वारा योजनाओं में आर्थिक सहायता, फार्म पौंड योजना, और कृषि शिक्षण में छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि शामिल है। इसके साथ ही ऊंट संरक्षण और विकास मिशन तथा 200 नए बल्क मिल्क कूलर्स का शुभारंभ किया गया।  

जिले में योजनाओं का क्रियान्वयन  
अलवर जिले में स्प्रिंकलर योजना, बूंद-बूंद सिंचाई, तारबंदी योजना, वर्मीबेड, और गौवर्धन जैविक उर्वरक योजनाओं के तहत सैकड़ों किसानों को लाभ दिया गया। पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन योजना में सहायता और ऊंट संरक्षण योजना के तहत आर्थिक अनुदान प्रदान किया गया।  

डीबीटी प्रमाण पत्र वितरित 
कार्यक्रम में जिला प्रमुख और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा लाभार्थियों को डीबीटी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। किसानों ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए योजनाओं से प्राप्त लाभ पर संतोष व्यक्त किया।  

इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, कृषि और पशुपालन विभाग के निदेशक, लाभार्थी किसान और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।