राइजिंग राजस्थान’ समिट: जयपुर में वैश्विक निवेश का महाकुंभ, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ  

राइजिंग राजस्थान’ समिट: जयपुर में वैश्विक निवेश का महाकुंभ, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ  

जयपुर।राजस्थान का बहुप्रतीक्षित ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट ‘राइजिंग राजस्थान’ आज से सीतापुरा स्थित एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।  

प्रमुख आकर्षण:
- 32 देशों के 5000 से अधिक प्रतिनिधि और उद्योगपति भाग लेंगे।  
- 17 देश ‘पार्टनर कंट्री’ के रूप में शामिल होंगे।  
- पीएम मोदी ‘राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो’ का उद्घाटन करेंगे।  

बड़े निवेशक और प्रतिनिधि:  
समारोह में कुमार मंगलम बिड़ला, गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा, अनिल अग्रवाल, जापान के राजदूत केइची ओएनओ और अन्य प्रमुख उद्योगपति शामिल होंगे। अब तक 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर एमओयू किए जा चुके हैं।  

राजस्थान की विकास योजनाएं:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने स्वागत भाषण में राज्य की अर्थव्यवस्था को अगले 5 वर्षों में दोगुना करने और 350 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने के लक्ष्य पर चर्चा करेंगे।  

भाग लेने वाले देश:  
इस तीन दिवसीय समिट में डेनमार्क, जापान, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड, ब्राजील, क्यूबा, मलेशिया, स्पेन, ओमान, थाईलैंड, और अन्य देशों के प्रतिनिधि राजस्थान के साथ साझेदारी और सहयोग पर चर्चा करेंगे।  

जयपुर को इस आयोजन के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है, और राज्य सरकार इसे राजस्थान के विकास के लिए एक मील का पत्थर मान रही है।