सिविल सेवा से जुड़े प्रतिभागी खेल में दिखाएंगे कौशल
-
कर्नल राज्यवर्धन करेंगें लॉन टेनिस प्रतियोगिता का आज शुभारंभ
जयपुर टाइम्स
जयपुर(कासं.)। अखिल भारतीय सिविल सेवा लॉन टेनिस (पुरुष/महिला) खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को होगा। सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह 11:30 बजे खेल व युवा मामलात मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ करेंगे। 21 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और रीजनल स्पोर्ट्स बॉडी की 33 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतिभागी खिलाड़ी सिविल सेवाओं से जुड़े हैं और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता के लिए मुकाबलों का ड्रा शनिवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में निकाला गया। इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल खेल के प्रति रुचि बढ़ाती हैं, बल्कि सिविल सेवाओं में छिपी खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने का एक जरिया भी हैं। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जयपुर में पहली बार आयोजित हो रही यह प्रतियोगिता खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ा आकर्षण होगी और इससे खेल के प्रति जागरूकता को नया आयाम मिलेगा।