सीएलसी विजयोत्सव में गौरवान्वित हुए चयनित सीएलसीयन्स
सीकर। सीएलसी परिसर स्थित विजय ग्राउंड में बुधवार 21 जून को विजयोत्सव मनाया गया। सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि नीट व जेईई 2023 में चयनित सीएलसीयन्स तथा उनके अभिभावकों को सम्मानित करने के लिए विजयोत्सव का आयोजन किया गया। निदेशक चौधरी ने अपने पिता श्री प्रेम सिंह चौधरी से आशीर्वाद लेकर मां शारदे को दीप प्रज्ज्वलित करके तथा नाथ जी महाराज को नमन करते हुए विजयोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत में चयनित छात्रों तथा अभिभावकों पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका अभिनंदन किया गया, इसके पश्चात शिक्षकों का सम्मान किया गया। सीएलसी मैनेजिंग डायरेक्टर नरेश चौधरी ने शिक्षकों को माला पहनाकर तथा सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी ने साफा पहनाकर सम्मानित किया।
विजयोत्सव में नीट एवं जेईई में चयनित छात्रों ने अपने माता-पिता के साथ शिरकत की। छात्रों के पिता को साफा पहनाकर व माता को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा छात्र को मेडल, मेमेंटो व गिफ्ट किट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर चयनित सीएलसीयन्स में सीएलसी के अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार सीएलसी ने उन्हें हर कदम पर सपोर्ट किया। चयनित छात्रों ने अपने चयन का श्रेय सीएलसी की शिक्षक टीम,समय पर सिलेबस कंप्लीट करने, सीएलसी के टेस्ट, निदेशक के मोटिवेशन तथा सीएलसी के सकारात्मक एवं ऊर्जावान वातावरण को दिया। चयनित छात्रों के अभिभावकों ने अपने संबोधन में कहा कि उनके बच्चों के नीट व जेईई जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में चयन में सीएलसी का अहम रोल रहा है और इसके लिए वे सीएलसी की संपूर्ण शिक्षक टीम को धन्यवाद देते हैं।
चौधरी ने सभी चयनित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बहुत खुशी एवं गर्व का विषय है कि आपने अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करते हुए उनका सिर गर्व से ऊंचा किया है तथा आज आपकी वजह से आपके माता-पिता का सम्मान हो रहा है जो कि वास्तव में एक बहुत बड़ी बात है। हर माता-पिता का सपना होता है कि उनकी संतान नेक कार्य करते हुए उनका नाम रोशन करें और आप सब ने यह कर दिखाया है, इसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर सीएलसी निदेशक इंजी. चौधरी ने अपने गुरुदेव को याद करते हुए कहा कि यह सब गुरुदेव के आशीर्वाद का ही परिणाम है की सफल छात्रों का इतना बड़ा कारवां यहां मेरे सामने है और गुरुदेव की कृपा से उनके सपनों को मंजिल तक पहुंचाने में मैं अपना योगदान दे पाया हूं। इसके साथ ही निदेशक चौधरी ने सीएलसी की शिक्षक टीम की विशेष रूप से प्रशंसा करते हुए कहा ही आज के दिन आप सर्वश्रेष्ठ हो और इन छात्रों को सफलता का पूरा श्रेय आपको और सीएलसी के प्रबंधन को जाता है।
कार्यक्रम के दौरान नीट में 700 अंक प्राप्त करने वाले छात्र भूपेंद्र चौधरी तथा देवराज यादव दोनो को एक-एक लाख तथा सौमिल चौधरी को ₹21000 तथा जेईई एडवांस्ड के टॉपर जयंत मिटावा को एक लाख, पितांबर जागावत को 51 हजार तथा मनोज सारण को ₹21000 का पुरस्कार दिया गया।
छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षा को समर्पित सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि आज प्रतिवर्ष लाखों छात्र सीकर में कोचिंग के लिए आ रहे हैं तो उनको ऐसे संस्थान का चुनाव करना चाहिए जो शिक्षा के साथ ही संस्कार भी प्रदान करता हो क्योंकि आप कुछ भी बन जाए लेकिन संस्कारवान इंसान बनना कहीं ज्यादा जरूरी है। सांसद ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है की सीएलसी संस्थान इन सब मापदंडों पर खरा उतरता है। छात्रों को आशीर्वाद देते हुए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से अंकगणित में पीएचडीधारी महंत श्री कृपालुजी महाराज ने कहा कि सीएलसी का वातावरण सकारात्मक ऊर्जा व संस्कारों से भरपूर है जो किसी भी क्षेत्र में सफलता की पहली शर्त है।
विजयोत्सव के मंच से सीएलसी चेयरमैन श्री प्रेम सिंह चौधरी ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आपको निरंतर मेहनत करते हुए अपनी इस सफलता को बरकरार रखना है। इस दौरान सीएलसी चेयरमैन ने जिन चयनित छात्रों के पिता नहीं है या एकल अभिभावक है ऐसे 7 छात्रों को 21-21 हजार रुपए के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि अब आप अपने छोटे भाई बहनों के प्रेरणास्रोत हो अतः आपका दायित्व बनता है कि आप उन सबको प्रेरित करते हुई अपनी जिम्मेदारी निभाएं
इस दौरान संपूर्ण सीएलसी परिवार तथा उपस्थित अतिथियों ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।