नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग का ब्रिज कोर्स का शुरू

नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग का ब्रिज कोर्स का शुरू


चूरू। डाइट में नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग एनटीटी का ब्रिज कोर्स का शुभारंभ सत्र प्राचार्य गोविन्द सिंह राठौड़ के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। प्राचार्य गोविन्द सिंह राठौड़  ने बताया कि अग्रिम पंक्ति में बैठे बच्चे का सर्वागीण विकास ही हमारा ध्येय होना चाहिए। डॉ. सत्यानारायण स्वामी ने गुरू का क्या महत्व है। इस पर प्रकाश डाला। संदर्भ व्यक्ति श्री गिरीश स्वामी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में एनटीटी ट्रेण्ड अंग्रेजी मीडियम विद्यालयों के अध्यापको को स्पोकन इंग्लीश तथा एनईपी 2020 एवं नर्सरी बच्चों का किस प्रकार सर्वांगीण विकास हो। संदर्भ व्यक्ति ओमप्रकाश बास्थाल ने गतिविधियों के माध्यम से परिचय सत्र करवाया और इस कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। यह ब्रिज कोर्स 90 दिवस तक तीन चरणों में चलेगा।  जिसका प्रथम चरण 21 मार्च  से 24 मार्च तक रहेगा। इस अवसर पर विनोद सारण, पीयूष शर्मा, भीष्म सहारण, नरेन्द्र उपाध्याय, मन्जु मील अगीत ढाका.. प्रशन्ना मीणा, सरिता तथा अन्य डाइट स्टाफ मौजूद रहा।