कांवट सरपंच स्वच्छता को लेकर फिस्सडी साबित

आम रास्तो में जलभराव व फैले कचरे से राहगीरों का निकलना हुआ दूभर

कुम्भकर्णी नींद में सोई ग्राम पंचायत सरपंच मीना सैनी के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश 

कांवट-सरपंच चुनावो में विकास के बड़े-बड़े दावे करने वाली कांवट सरपंच स्वच्छता के मामले फिस्सडी साबित हो  रही हैं।कांवट में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी हैं।ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते आमजन आम रास्तो में फैले कचरे व गन्दे जलभराव की समस्या से जूझने को मजबूर हो चुका हैं।कस्बे के राजकीय पशु चिकित्सालय के सामने आम रास्ते मे पिछले चार-पाँच सालो से गन्दे पानी का भराव होने से लोगो का पैदल निकलना भी दूभर हो चुका हैं।स्थानीय वाशिंदों ने कई मर्तबा ग्राम पंचायत के खिलाफ प्रदर्शन कर आक्रोश भी व्यक्त किया हैं।लेकिन सरपंच मीना सैनी की हठधर्मिता के चलते समस्या का समाधान नही हो रहा हैं।जबकि इस आम रास्ते मे प्रतिदिन दर्जनों पशुपालक,सैकड़ो छात्र छात्राओं व आम राहगीरों का आवागमन रहता हैं।कांवट में सफाई व्यवस्था बद से बदतर हो चुकी हैं।कस्बे के कई वार्डो में आम रास्तो में जगह जगह कचरे के ढेर लगे हुए है।कांवट के शाहपुरा-जयपुर राजमार्ग स्थित राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल के सामने गन्दे पानी के भराव की समस्या से स्थानीय व्यापारी सहित हजारो की तादाद में स्कूल-कॉलेजो में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का पैदल निकलना भी दूभर हो चुका है।वर्षो से चली आ रही जलभराव की समस्या पर ना तो सार्वजनिक निर्माण विभाग ध्यान दे रहा हैं ना ही ग्राम पंचायत।ग्राम पंचायत द्वारा पूर्व में बनाई गई नालियां भी कचरे से भर चुकी हैं।जिससे गन्दा पानी सड़को पर फैल रहा हैं।आम रास्तो में पसरा कचरा लोगो के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डाल रहा हैं।ग्राम पंचायत सरपंच मीना सैनी की उदासिनता के चलते आमजन गन्दगी के आलम में जीने को मजबूर है।लेकिन ग्राम पंचायत सफाई व्यवस्था को लेकर कुम्भकर्णी नींद से जागने का नाम नही ले रही।