प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी देकर किया रवाना
श्रीमाधोपुर
चार जून रविवार को विद्याधर नगर स्टेडियम मे आयोजित होने वाले माली महासंगम के प्रचार प्रसार को लेकर श्रीमाधोपुर के विजयपुरा चौराहा पर प्रचार प्रसार रथ का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर राकेश सैनी के सानिध्यमे किया गया और माली महासंगम श्रीमाधोपुर के संयोजक पार्षद पीडी सैनी एवं वैज्ञानिक सीताराम सैनी, पार्षद विजय सैनी के विशिष्ट आतिथ्य मे किया। यह रथ संपूर्ण श्रीमाधोपुर में घूम घूम कर सैनी समाज की बस्तियों मे जाकर 4 जून रविवार को आयोजित होने वाले माली महासंगम का प्रचार करेगा
इस अवसर श्रीमाधोपुर के प्रभारी ओम प्रकाश सैनी ,राकेश सिंगोदिया ,महेश सैनी जाजोद, पूर्व पार्षद दयाराम, बलदेव सैनी ,ओमप्रकाश प्रधान ,राजू बागवान ,शोलू राम सैनी ,सीए सुभाष सैनी, भानाराम सिंगोदिया, लक्ष्मीनारायण सैनी कालूराम नेता, मूलचंद सैनी, दिनेश कटारिया,विनेश सैनी पार्षद ,भेरु सैनी, मोहन लाल सैनी ललित सैनी जितेंद्र सैनी नरेश सैनी, सुरेश जी सैनी ड्राइविंग आदि उपस्थित रहे
यह जानकारी माली महासंगम के श्रीमाधोपुर प्रभारी ओम प्रकाश सैनी एंव राकेश सैनी ने दी